Free Certificate By Government Department On Quiz : भारत सरकार कई तरह की पुरस्कार योजना चलाती आ रही है जिसमें उम्मीदवारों को कई तरह की राशि का लाभ दिया जाता है। सरकार ने उमंग प्रतियोगिता (umang competition) की शुरुआत की है जिसमें उम्मीदवारों को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है। उमंग क्विज की शुरुआत नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह क्विज दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवार इस उमंग क्विज प्रतियोगिता का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गति और सटीकता के आधार पर शीर्ष 10 उम्मीदवारों का selection किया जाएगा। कुल 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा जिनमें से शीर्ष 03 विजेताओं को क्रमशः 11000, 8100, 5100 के नकद मूल्य से सम्मानित किया जाएगा।

4th से 10th तक के प्रतिभागियों को 2100 के नकद मूल्य से सम्मानित किया जाएगा . विजेताओं का चयन सवालों के सही जवाब के आधार पर किया जाएगा। किसी भी वर्ग में अधिक विजेता होने की स्थिति में ड्रा की सहायता से आगे का चयन (Umang Competition Selection Process) किया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को डिजिटल “Certificate of Participation” दिया जाएगा।
Free Certificate By Government Department Umang Quiz
भारत सरकार ने अलग-अलग विभागों द्वारा चलाई जाने वाली कई तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं जिसका लाभ उम्मीदवार उठा सकते हैं। आज इस लेख में उमंग प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसका लाभ उठाकर उम्मीदवार इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और 11000 रुपए का नगद पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
Article | UMANG Anniversary Quiz मिलेगा 11 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुरू |
Government Quiz | Free Certificate By Government Department On Quiz |
Scheme | UMANG Anniversary Quiz |
Start date | November |
Last date | December |
Rewards | 11000/-, 8100/-, 5100/- ,2100/- |
Official website | https://web.umang.gov.in/landing/ |
पूछे जाएंगे 10 प्रश्न
आपको बता दें कि फ्री सर्टिफिकेट बाय गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑन क्विज (Free Certificate By Government Department On Quiz) में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। जो उम्मीदवार इस क्विज में हिस्सा लेगा और इस क्विज को जीतेगा उसको ₹11000 तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस क्विज में करीब 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Google Certificate Course: फ्री ऑनलाइन कोर्स के साथ सर्टिफिकेट
Google Pay से कमाएं हर घंटे ₹500 से ₹1000 | Free Me Paisa Kaise Kamaye?
Umang Quiz के लिए ऐसे करें आवेदन
आप सभी युवा और उम्मीदवार जो इस फ्री सर्टिफिकेट (Free Certificate) को सरकारी विभाग से प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए उम्मीदवारों को एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। जानें इस फ्री सर्टिफिकेट के बारे में पूरी डिटेल। उमंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए युवाओं और विद्यार्थियों पर नागरिकों को फ्री सर्टिफिकेट बाय गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स क्विज (Free Certificate By Government Department On Quiz) में ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद से इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।
- इस Umang Quiz में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर लाइव क्विज का सेक्शन मिलेगा।
- अब यहां पर आपको Umang Anniversary Wish का ऑप्शन मिलेगा।
- जिस पर आपको क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आने के बाद आपको login to play with quiz का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।
Free Laptop Tablet: फ्री लैपटॉप चाहिए तो बस भर दें ये फॉर्म
Rail Kaushal Vikas Yojana: 10th Pass को Free प्रशिक्षण और Jobs, ऐसे भरें RKVY फॉर्म
- इस पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसे भरना होगा।
- इसके बाद start quiz के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसको क्लिक करने के बाद प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी।
- अब यहां पर आपको पूरे 10 सवालों का जवाब देना होगा अंत में Finish Quiz के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुलेगा।
- अंत में आसानी से इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं उसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |