भारतीय रिजर्व बैंक के Repo rate में बढ़ोतरी का असर यह हुआ है कि देश में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें ( interest rates of fixed deposits ) भी बढ़ गई हैं। अब FD Return काफी आकर्षक हो गया है. देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने भी अलग-अलग मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।
SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (sbi new fd deposit rates) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। FD पर मिलने वाले ब्याज का कैलकुलेशन (Calculating the interest) करना हर किसी के लिए आसान काम नहीं होता है।

कई लोग कहीं भी पैसा लगाने से पहले जानना चाहते हैं कि उन्हें कितने दिनों में कितना ब्याज मिलेगा। अगर आप SBI में FD कराने के इच्छुक हैं तो आपकी ब्याज गणना की समस्या दूर हो गई है। SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध FD deposit calculator आपको मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज और 1, 2 या 3 साल की अवधि के लिए आपकी FD की कुल राशि का तुरंत अंदाजा देगा।
1 साल में 6,975 रुपए Interest मिलेगा
SBI ने अब 1 साल की मैच्योरिटी वाली जमा पर ब्याज दरें घटाकर 6.80 फीसदी कर दी है. SBI SBI Fixed Deposit calculator के मुताबिक, अगर आपने 1 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा किए हैं तो आपको एक साल में 6,975 रुपये का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,06,975 रुपये मिलेंगे. SBI ने 2 साल की मैच्योरिटी वाली जमा पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी हैं. अगर आप 1 लाख रुपये 2 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको 14,888 रुपये दो साल में ब्याज के रूप में मिलेंगे।
SBI ने 3 साल की मेच्योरिटी वाली जमा पर interest rates 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी है. SBI calculator के मुताबिक इस अवधि में 3 साल की FD पर आपको 21,341 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह तीन साल बाद आपकी राशि बढ़कर 121,341 रुपये हो जाएगी।
7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 किस्तों में मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
4 साल में 29,422 रुपये का ब्याज बनेगा
State Bank of India वर्तमान में 4 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली सावधि जमा (fixed deposits ) पर 6.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। अगर किसी निवेशक को SBI में 4 साल के लिए 1 लाख रुपये की FD मिलती है तो उसे चार साल में 29,422 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
SBI 5 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी का ब्याज भी दे रहा है. अगर आपने 1 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा किए हैं तो आपको 5 साल में 38,042 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह पांच साल में आपका 1 लाख रुपए बढ़कर 138,042 रुपए हो जाएगा।
NIT Meghalaya Home Page | Link |