EPS Pension Scheme Big Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत योगदान करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों की Pension में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है। जल्द ही कर्मचारियों को राहत मिलने वाली है। जल्द ही EPFO Board इस पर फैसला ले सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Employees Pension Scheme-95 के तहत कर्मचारियों के पेंशन में 333% तक की वृद्धि हो सकती है।
Kramchari Pension Yojana के तहत अधिकतम 15 हजार रुपये की Pension निर्धारित है। Employees’ Provident Fund Organization में भले ही Basic Salary हर महीने कुल 15,000 रुपये से ज्यादा हो, लेकिन कर्मचारी की पेंशन की गणना (Pension) अधिकतम 15,000 रुपये वेतन के आधार पर ही की जाएगी।

EPS Pension कई गुना बढ़ोतरी
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में पेंशन मामले की सीलिंग सुप्रीम कोर्ट की बेंच के पास पेंडिंग रखी है और अभी तक इसे कई स्तरों पर सुना गया है। इसके अलावा यूनियन द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि Pension की सीमा खत्म कर दी जाए। अगर फैसला कर्मचारियों के पक्ष में जाता है, तो Pension की गणना आखिरी वेतन के हिसाब से की जाएगी यानि कि पेंशन की गणना उच्च वेतन ब्रैकेट पर की जायेगी।
इस विषय पर फैसला आने के बाद सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 300% तक की वृद्धि होने की संभावना है। इसके अलावा EPS के तहत Pension पाने के लिए कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कम से कम 10 साल तक अंशदान करना अनिवार्य है। इसके साथ ही 20 साल की नौकरी पूरी करने पर 2 साल का औसत मिलता है।
जानें EPS-95 में कैसे वृद्धि होगी Pension में
वर्तमान में चल रहे नियमों के अनुसार अगर कोई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का कर्मचारी जून 2015 से कार्यरत है और 14 साल की नौकरी करने के बाद पेंशन लेने के इच्छुक है तो उस कर्मचारी के Pension की गणना 15,000 रुपये के आधार पर होगी, फिर चाहे उस कर्मचारी का मूल वेतन 20 हजार रुपये हो या 30 हजार रुपये।
पुराने फॉर्मूले के अनुसार सरकारी कर्मचारी की सेवा को 14 साल पूरे होने के बाद से 2 जून 2030 से कर्मचारी को करीब 3000 रुपये Pension के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा अगर पेंशन की सीमा (Pension Limit) को खत्म कर दिया जाये, तो EPS के तहत उस कर्मचारी की Pension में बढ़ोतरी हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी 20 वर्षों तक या इससे ज्यादा समय तक EPF में योगदान देता है, तो उसकी सेवा में 2 वर्ष अतिरिक्त जुड़ जाते हैं।
EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन
EPS Pension Scheme : इस फॉर्मूले से कई गुना बढ़ गई EPS पेंशन, समझें “33+2= 35/70×50,000”
EPS Pension New Update : दोगुनी होगी पेंशन, हटने जा रही है 15000 की सीमा,जानें नया अपडेट
जानें क्या है EPF Balance Check करने की प्रक्रिया
जो कर्मचारी अपना EPS Balance Check करना चाहते हैं वे EPFO Portal पर विजिट करके अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से अपना EPS Balance Check कर सकते हैं। कर्मचारी को सबसे पहले UAN Activation Process पूरी करनी होगी। UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्मचारी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके EPF की जांच कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस लिंक https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Our Services’ के अंतर्गत ‘For Employees’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर खुले नए पेज पर ‘Member Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Username (UAN), Password और Captcha भरकर login पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर अलग-अलग सदस्य आईडी दिखाई देगी, जिसमें से आपको संबंधित सदस्य आईडी पर क्लिक करना होगा।