EPFO SSA Admit Card 2023 Download: जैसा कि हम सब जानते हैं EPFO अर्थात Employees Provident Fund Organization में stenographer और Social Security Assistant की परीक्षा के लिए हाल ही में वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये गए थे । आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात हाल ही में Employees Provident Fund Organization ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है । Employees Provident Fund Organization ने बताया है कि stenographer की परीक्षा 1 अगस्त तथा Social Security Assistant की परीक्षा 18, 21, 22 और 23 अगस्त को ली जाएगी ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें EPFO SSA Exam 2023 सामाजिक सुरक्षा सहायक और स्टेनोग्राफर के पद पर कुल 2859 पद भरने के लिए आयोजित की जाने वाली है । यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम द्वारा ली जाएगी। इसके बाद कौशल परीक्षा भी आवेदक को उत्तीर्ण करनी होगी।
EPFO SSA Admit Card 2023 Release Date
हाल ही में Employees’ Provident Fund Organization ने EPFO परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की बात पर अधिसूचना जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि EPFO SSA Admit Card 2023 11 अगस्त 2023 को जारी हो चुके हैं। वह सभी आवेदक जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने EPFO SSA Admit Card 2023 download कर सकते हैं।
EPFO SSA Hall Ticket 2023 के बिना नही मिलेगा परीक्षा में प्रवेश
जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी परीक्षा के लिए hall ticket एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है । बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाता। जैसे कि प्रत्येक एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण विवरण शामिल होते हैं। एडमिट कार्ड के अंतर्गत परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, आवेदक का नाम, आवेदक का फोटो तथा अन्य दिशा-निर्देश लिखे होते हैं जो कि प्रत्येक आवेदक के लिए काफी आवश्यक होते हैं । इसीलिए प्रत्येक परीक्षा में Admit Card होना आवश्यक होता है।
इसी सिलसिले में Employment Provident Fund Organization ने हाल ही में यह घोषणा की है कि EPFO परीक्षा से दो-तीन दिन पहले यानी 11अगस्त 2023 को EPFO Official Website (www.epfindia.gov.in) पर अपलोड किए जा चुकें हैं। यह लिंक वेबसाइट पर सक्रिय हो चुकी है। आवेदक अपना EPFO SSA Admit Card निकाल सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Bank of Baroda Pre Approved Personal Loan: घर बैठे 5 मिनट में ₹25000 से 5 लाख तक का लोन
BOB World Loan Apply 2023: घर बैठे 6 लाख तुरंत खाते में, न बैंक जानें का झंझट न कोई प्रूफ
EPFO Selection Process
आपकी जानकारी के लिए बता दें EPFO ने इस साल परीक्षा के पैटर्न में भी थोड़ा सा बदलाव किया है । इसीलिए EPFO SSA Syllabus और EPFO SSA Exam Pattern को समझने के लिए भी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। आपको बता दें कि EPFO SSA Exam में General Apptitude , General Knowledge , General Awareness , Quantitative Ability, Computer Literacy, General English Comprehension आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। EPFO SSA Exam पूरी तरह objective type की होगी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ही उम्मीदवार का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया जाएगा ।
वे सभी उम्मीदवार जो EPFO SSA Exam 2023 की परीक्षा में सफल होंगे उन्हें skill test के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट में मेरिट लिस्ट प्राप्त अंकों की गणना नहीं की जाएगी । इसके पश्चात वे सभी उम्मीदवार जो स्किल टेस्ट को पास कर लेते हैं उन्हें परीक्षा के अगले चरण में बुलाया जाएगा इसके पश्चात interview होने के बाद ही आवेदकों को पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
EPFO SSA 2023 Exam Pattern
EPFO SSA Exam Pattern निम्नलिखित प्रकार का बनाया जाएगा :-
- जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट 120 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस में 120 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- वहीं क्वानटेटिव एबिलिटी में भी 120 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन में 200 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कंप्यूटर लिटरेसी 40 अंकों के लिए 10 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- इस प्रकार यह पूरा टेस्ट 600 अंकों का होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
- इसमें जनरल एप्टीट्यूड के 200 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- जनरल अवेयरनेस के 200 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- इंग्लिश लैंग्वेज कंप्रीहेंशन के 400 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- EPFO SSA skill test : स्किल टेस्ट की बात करें तो इसमें डाटा एंट्री वर्क, कंप्यूटर क्नॉलेज़ और work speed तथा typing speed (हिंदी टाइपिंग स्पीड औऱ इंग्लिश टाइपिंग स्पीड) चेक किया जाएगा।
- Stenographer Skill Test : वही स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के दौरान 10 मिनट में 1 मिनट 80 वर्ड की दर से dictation test लिया जाएगा। Transcription में 50 मिनट इंग्लिश और 65 मिनट हिंदी कंप्यूटर पर टेस्ट लिया जाएगा।
EPFO SSA & Stenographer Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?
- EPFO SSA & Stenographer Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर EPFO Admit Card Download Link पर क्लिक करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको पोर्टल पर जरूरी क्रेडेंशियल भरने होंगे जैसे की जन्मतिथि ,नाम, पंजीकरण आईडी इत्यादि ।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- विवरण सबमिट करते ही आपका EPFO SSA Admit Card 2023 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा ।
- आप इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
EPFO SSA & Stenographer Admit Card पर उल्लेखित विवरण
- रोल नंबर,
- पंजीकरण संख्या
- जन्मतिथि
- माता पिता का नाम
- परीक्षा की तारीख
- समय और
- आवंटित केंद्र परीक्षा
- हॉल में पालन किए जाने वाले निर्देश
FAQs: EPFO SSA Admit Card 2023 Download
EPFO का पूरा नाम Employees Provident Fund Organization है।
EPFO SSA & Stenographer Admit Card 2023 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिए गए हैं।
EPFO admit card डाउनलोड करने के लिए official website www.epfindia.gov.in है।
Employees Provident Fund Organization ने बताया है कि stenographer की परीक्षा 1 अगस्त तथा Social Security Assistant की परीक्षा 18, 21, 22 और 23 अगस्त को ली जाएगी ।