नौकरी के बाद सेवानिवृत्ति का पैसा व पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा है। पेंशन से जुड़ी एक योजना Higher Pension Scheme इन दिनों काफी चर्चा में है। EPFO ज्यादा पेंशन के लिए EPS 95 चुनने का विकल्प दे रहा है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद ज्यादा pension पाना चाहते हैं तो EPS-95 scheme आपके लिए बेहतर विकल्प है। इस Pension Yojana में आपकी टेक होम सैलरी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पेंशन भी बढ़ेगी, लेकिन फिर भी लोग इसे अपनाने से पहले काफी कंफ्यूज हैं।
हर योजना की तरह इसके भी अपने फायदे और नुकसान हैं। यह योजना किसी के लिए फायदेमंद है तो किसी के लिए नहीं। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां दे रहे हैं, ताकि जब आप इसे चुनने जाएं तो आपके पास इससे जुड़ी सभी जानकारियां हों। कुल मिलाकर, हम Higher Pension Scheme के गुण और दोष दोनों को सूचीबद्ध कर रहे हैं। इस जानकारी के साथ आप 3 मई तक इस Scheme का चुनाव कर सकते हैं।

क्या higher pension scheme का चयन करने से टेक होम सैलरी कम हो जाएगी?
अगर आप EPFO की Higher Pension Scheme (EPS) चुनते हैं तो आपकी सैलरी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपको जो वेतन मिल रहा था, वह आपको मिलता रहेगा। इस योजना में आपकी सैलरी, आपके योगदान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जो भी बदलाव होगा वह एंप्लॉयर के कॉन्ट्रिब्यूशन पर देखा जाएगा।
DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन
EPFO में हर सदस्य के दो खाते होते हैं, एक कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और दूसरा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS)। हर महीने कर्मचारी के बेसिक और डीए में से 12 फीसदी राशि EPF में जुड़ती है. वहीं, एंप्लॉयर भी इतनी ही रकम डालता है, लेकिन एंप्लॉयर का पूरा contribution EPF में नहीं जाता, बल्कि 8.33% EPS Account में और 3.67% EPF Account में जाता है। यानी नए नियम के बाद आपकी सैलरी टेक होम सैलरी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
DA Hike 2023: कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ, 8% की बढ़ोतरी होगी DA में, विभाग ने जारी किये निर्देश
Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!
क्या था और क्या बदलेगा
मौजूदा नियमों के अनुसार, Pension की गणना 15,000 रुपये की मूल आय पर की जाती है। पेंशन योग्य आय की अधिकतम सीमा 15000 रुपये प्रति माह है। यानी आपकी सैलरी चाहे जो भी हो, 15000 का 8.33 फीसदी ही Pension Fund में जाएगा. इस कैपिंग को वर्ष 2014 में समाप्त कर दिया गया था। कर्मचारी के मूल वेतन और DA की कुल राशि पर 8.33% पेंशन फंड अंशदान की छूट।
यानी कर्मचारियों के बेसिक और DA का 12 फीसदी EPF में डाला जाता है. वहीं, एंप्लॉयर के कंट्रीब्यूशन में से 8.33 फीसदी EPS में और 3.67 फीसदी EPF में डाला जाता है। अब सवाल यह है कि यदि आप Higher Pension का विकल्प चुनते हैं तो क्या बदलने वाला है। नए बदलाव के बाद आप बेसिक इनकम का 8.33 फीसदी हिस्सा EPS में डाल सकते हैं। पेंशन फंड में अंशदान बढ़ेगा।
कर्मचारी पर कैसा प्रभाव?
Higher pension scheme आपके रिटायरमेंट फंड को प्रभावित करेगी। higher pension का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर उनके PF Account में जमा की गई कम राशि मिलेगी। यानी एकमुश्त जमा राशि घटेगी, लेकिन पेंशन की रकम बढ़ेगी। अब सवाल उठता है कि इसका नामांकन करें या नहीं? इसका जवाब अलग-अलग लोगों के लिए अलग–अलग हो सकता है. आपको अपने अनुसार उसके गुण और दोष को देखते हुए सही विकल्प का चुनाव करना चाहिए।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 किस्तों में मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
हालांकि, जानकारों का कहना है कि अगर आपकी नौकरी में साल कम बचे हैं और आपकी सैलरी बढ़ने की उम्मीद कम है तो पुरानी व्यवस्था के साथ आपको एकमुश्त यानी PF खाते में ज्यादा रकम जमा करने पर ध्यान देना चाहिए. वहीं अगर नौकरी की शुरुआत हो रही है, अच्छी तनख्वाह है, नौकरी में कई साल बाकी हैं तो आपको इसका चुनाव कर इसका फायदा उठाना चाहिए.
क्या होगा नुकसान?
higher pension का लाभ और हानि प्रत्येक कर्मचारी के लिए अलग हो सकता है। अगर आप नया विकल्प चुनते हैं, तो आपके EPF account में जमा पैसा Pension Fund में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यानी आपके PF Account पर मिलने वाला कंपाउंड बेनिफिट खत्म हो जाएगा।
दूसरा नुकसान यह है कि आप EPS से एकमुश्त पैसा नहीं निकाल पाएंगे।
तीसरा नुकसान बता दें तो PF Account का पूरा पैसा नहीं निकाल पाएंगे। Pension Rules के मुताबिक आपके जाने के बाद आपकी पत्नी को आधी पेंशन मिलती रहेगी जबकि बच्चों को 25 फीसदी पेंशन मिलती रहेगी। यानी अगर आपकी पेंशन 20 हजार है तो आपके मरने के बाद पत्नी को सिर्फ 10 हजार ही मिलेंगे। EPS स्कीम में आपको PF की तुलना में कम ब्याज मिलता है। फिलहाल PF पर सालाना 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |