PF Account Balance Check 2023: अगर आप एक कर्मचारी हैं तो आपको Provident Fund (PF) के नाम से हर महीने आपके वेतन से काटी जाने वाली राशि के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसका कुछ हिस्सा कर्मचारी और कुछ हिस्सा Employees’ Provident Fund (EPF) में जमा करता है।
हाल ही में खबर आई है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से जुड़ी लगभग 98 प्रतिशत अंशदायी कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का ब्याज सदस्यों के खातों में 6 मार्च तक जमा करा दिया है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज दर 8.1 फीसदी तय की गई थी . ऐसे में अगर आप भी इसके हकदार हैं तो जल्द से जल्द जांच लें कि आपके PF Account में यह रकम जमा हुई है या नहीं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Balance Check कर सकते हैं.

जानकारी लोकसभा में दी
कई सांसद और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि लंबे समय से ब्याज नहीं मिलने का मामला उठाते रहे हैं। लिहाजा, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि EPF accounts में ब्याज जमा होना एक सतत प्रक्रिया है और नए सॉफ्टवेयर के लागू होने के बाद निर्धारित तरीके से क्रेडिट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि TDS से जुड़े नए नियमों के कारण ब्याज जमा करने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही है.
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे चेक करें अपना PF Balance
EPFO portal से बैलेंस चेक करें
- PF balance, EPFO की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। इसके लिए www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- विंडो खुलने के बाद E–PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर UAN पर क्लिक करें और पासवर्ड डालें।
- नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- लॉगइन के बाद मेंबर आईडी ऑप्शन सेलेक्ट करें और अब पासबुक PDF format में उपलब्ध होगी
Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
बैलेंस चेक SMS या missed call के जरिए
missed call के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए EPFO द्वारा दिए गए नंबर 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
कॉल डिसकनेक्ट होने के कुछ सेकंड के बाद अकाउंट की पूरी जानकारी आपके पास मैसेज के जरिए पहुंच जाएगी।
SMS के जरिए जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर ‘EPFOHO UAN‘ लिखकर मैसेज भेजना होगा।
मैसेज भेजने के बाद EPFO की तरफ से SMS के जरिए पूरी डिटेल भेज दी जाएगी। बता दें कि SMS के जरिए 10 भाषाओं में जानकारी ली जा सकती है.
बैलेंस करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
EPFO द्वारा अपने PF Account की जानकारी लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें कि आपका UAN एक्टिव होना चाहिए। साथ ही UAN आपके किसी भी बैंक अकाउंट, आधार और पैन से जुड़ा होना चाहिए।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |