Free Electric Vehicle Certificate Course: क्या आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या इस क्षेत्र में नौकरी (Govt Job) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपके पास एक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए और इसीलिए हम प्रदान कर रहे हैं आपको इस आर्टिकल में Certificate Course on Electric Vehicles by Government के बारे में विस्तार से बताया गया है:
Electric Vehicle Certificate Course
Free Govt Certificate Course | इलेक्ट्रिक वाहनों पर सर्टिफिकेट कोर्स |
पंजीकरण का तरीका | Online |
पाठ्यक्रम का तरीका | Online |
Free Electric Vehicle Certificate Course Fees? | पाठ्यक्रम के अनुसार |
सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सर्टिफिकेट कोर्स
हमारे सभी युवा और उम्मीदवार जो इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स (training and certificate course of electric vehicles) करना चाहते हैं, हम उन सभी युवाओं और आवेदकों को इनमें से कुछ Electric Vehicles Course के बारे में बताना चाहते हैं, जो इस प्रकार हैं-

Online Course – EV Technology and Public Charging Stations
इस कोर्स में आप सभी युवा एवं संघ December में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, Certificate Course on Electric Vehicles by the Government करने के लिए आपको 4 बजे से 5 बजे तक का time देना होगा। और आपको बता दें कि इस Electric Vehicles Course की कुल अवधि 5 दिनों की है जिसमें से आपको रोजाना केवल 1 Hour देना होगा। इस पाठ्यक्रम के लिए कुल अनुदान 1,000 रु है।
Automotive Skills Development Council (ASDC)
यहां आप यह course online mode से कर सकते हैं, इस कोर्स को आप इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा और में कर सकते हैं अंत में हम आपको बता दें कि यह कोर्स बिल्कुल Free है।
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
8th Pay Commission : जबरदस्त लाभ! वेतन आयोग के तहत 26,000 तक बेसिक सैलरी
Tata Capital Pankh Scholarship : 50,000 की स्कॉलरशिप, 6th से Graduation के छात्र जल्दी करें आवेदन
खुशखबरी, Solar Pump खरीदने पर 90% की सब्सिडी, बढ़िया मुनाफा कमाने का भी मौका
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- करें आवेदन
Skill India : Introduction to Electric Vehicles
इस कोर्स की कुल अवधि सिर्फ 3 घंटे की है। कोर्स नि:शुल्क / free है, 11वीं या 12वीं कक्षा पास सभी छात्र इस कोर्स के लिए अपना Skill India registration करा सकते हैं, माध्यम अवश्य ही ऑनलाइन है, इस कोर्स आदि को पूरा करने पर आपको कोई certificate नहीं दिया जाएगा।
हमने इस लेख में आपको Government Electric Vehicle Certificate Course के बारे में बताया है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए लाभदायक होगा। जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर रोजगार के नए अवसर पाएं।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |