सभी CSC संचालक ऐसे करे Elabharthi KYC Online 2023 जाने स्टेप्स

दोस्तों आज आप सभी को बताते हैं कि बिहार राज्य के ऐसे लोग जो किसी भी तरह की Bihar Pension Yojana का लाभ उठा रहे है, उन सभी पेंशनभोगी लाभार्थियों के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक उन सभी को अपना KYC करवाना होगा . E Labharthi Bihar, बिहार राज्य में pension payment का एक ऑनलाइन माध्यम है। बिहार सरकार ने राज्य के सभी लाभों को प्रदान करने के लिए E Labharthi portal लॉन्च किया।

आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने जा रहे हैं कैसे कर सकते हैं Pensioners e-KYC . इसके अलावा यदि आप एक CSC Vle हैं। यह जानकारी उन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि अगर कोई ई-लाभार्थी आपके पास KYC के लिए आए तो आप उनका KYC कैसे कर सकते हैं . आइये जानें bihar pension e kyc kaise kare:

Elabharthi KYC Online

E Labharthi KYC Online 2023

बिहार सरकार के द्वारा जितने भी लोगों को Pension दी जाती है , उन सभी को अपना E-KYC साल में एक बार करवाना होता है। ताकि सरकार को यह पता चल सके कि Pension लेने वाला जिन्दा है , ताकि उसे उसकी पेंशन बिना किसी परेशानी के दी जा सके . अगर आप भी पेंशनर लाभार्थी है , तो जाओ और जल्द से जल्द अपना ekyc करवा लो, ताकि आगे भी आपको अपनी पेंशन का लाभ मिलता रहे.

E Labharthi स्वयं e-kyc नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां के CSC Vle से अपनी पेंशन के लिए eKYC करने के लिए कहना होगा। जिसके बाद वह आपसे आपका आधार कार्ड ले लेंगे और आपका e-KYC कर देंगे . जिसके बाद आपको अपनी पेंशन का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

e-Labharthi E-KYC through CSC

  • सबसे पहले आप सभी को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुल जायेगा।होम पेज पर जाने के बाद वहां आपको e-labharthi 2 (For CSC Login) link मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जहाँ पर आपको अपने Login with Digital Seva Connect के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जहां पर आपको अपनी CSC Id और Password के द्वारा लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपको लाभार्थी का Aadhar Number डालकर खोजना होगा।
  • तो इसके बाद आपको Demography Authentication मिल जाएगा।
  • जहां आपको सभी जानकारी भरकर सबमिट कर देनी है।
  • इसके बाद आपको फिंगर प्रिंट डिवाइस का चयन करना होगा।
  • अब आपको चुकाना है! और उसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी। जो आपको लाभार्थी को देना होगा।
  • इस प्रकार आप CSC के द्वारा elabharthi KYC कर सकते है।

All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

National Scholarship 2023: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

elabharthi Portal Features

  • Digital Sign Report
  • PFMS Sent Beneficiary Report
  • Check Beneficiary Exit Or Not
  • Verified Aadhar Report
  • Beneficiary List District/Block/Panchayat Wise
  • Jeevan Praman List (Fingers /ARIS)
  • Pending Jeevan Praman List
  • Aadhar Jeevan Praman Authenticated/Unauthenticated Beneficiary List

Elabharthi Bihar Payment Status Check

सबसे पहले आप सभी को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर जाने के बाद आपको “लाभार्थी Pension से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें” दिखेगा

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। अब आपको यहाँ पर “Beneficiary click here to know the status of payment of your Pension” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। यहाँ पर आपको अपना जिला , ब्लॉक , लाभार्थी की आईडी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी पेंशन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।इस तरह आप सभी Pension Payment Status आसानी से देख सकते हैं।

NIT Meghalaya

Leave a comment