ECIL Recruitment 2023: ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED (ECIL) द्वारा विभिन्न 212 पदों पर भर्ती की जा रही है. सभी पात्र आवेदक ECIL bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भारत सरकार का ( परमाणु ऊर्जा विभाग) उद्यम विभिन्न ग्रेजुएट इंजीनियरों को 1 साल के कांटेक्ट पर आमंत्रित कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग मासिक तनख्वाह दी जाएगी. ecil careers की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें. इसमें हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की विधि और ECIL Job vacancy 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताएंगे.

ECIL Recruitment 2023 @ ecil.co.in Apply Online
परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रेजुएट इंजीनियरों को बुलाया जा रहा है. APPRENTICES को अगले 1 साल के लिए डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इन्हें कार्य सीखने के साथ-साथ सैलरी भी दी जाएगी. ECIL द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों को सहायता दी जाती है जैसे परमाणु,डिफेन्स , सुरक्षा, एयरोस्पेस के साथ ही विभिन्न इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी. इंजीनियरिंग की सेटलमेंट डिप्लोमा या डिग्री करने वाले छात्रों को विभाग द्वारा 1 साल के Apprentice Vacancies for ECIL Recruitment 2023 दी जा रही है. इस ECIL Internship 2023 में 212 विभिन्न पदों पर अलग-अलग इंजीनियरों को विभाग के साथ कार्य करना सिखाया जाएगा.
ECIL Bharti 2023 की पूरी जानकारी
ECIL का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है. इसलिए सभी APPRENTICES को हैदराबाद के इस विभाग में कार्य करना होगा. यहां आपको 8000 से ₹9000 के बीच Salary दी जाएगी. इन पदों की जानकारी इस प्रकार है
Engineering Branch | No. of Seats of Engineering Graduates (GEA) | No. of Seats for Diploma Holders (TA) |
ECIL Apprentice Recruitment 2023 | 150 | 62 |
यदि आपने उपरोक्त किसी में अपनी इंजीनियरिंग कर रखी है तो आप इन पदों के लिए ECIL Job Vacancy 2023 Online Apply कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
ECIL Apprentices Stipend (ECIL Job Salary)
विभाग द्वारा युवाओं को एक्सपीरियंस देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. सभी सिलेक्टेड इंजीनियर अगले 1 साल तक विभाग के साथ कार्य करेंगे. इसके बदले में सभी ग्रेजुएट इंजीनियरों को ₹9000 महीने सैलरी दी जाएगी. जबकि ऐसे ग्रेजुएट कैंडिडेट जो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके हैं उन्हें ₹8000 महीना तनखा दी जाएगी. इसके साथ ही आपको विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा. आप यहां से अपने कार्य को कुशलता पूर्वक सीख पाएंगे और भविष्य में इस को करने के लिए आपके पास अच्छी समझ हो जाएगी।
ECIL Recruitment Important Dates
विभाग द्वारा अपने वेबसाइट पर इस ECIL Apprentice Job Notification 2023 16 दिसंबर 2022 को दी गई थी. आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 है. आप 19 दिसंबर 2022 से इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ECIL Technician Apprentice Recruitment 2023 Online Apply कर सकते हैं. 19 दिसंबर सुबह 10:00 बजे के पश्चात वेबसाइट पर आवेदन करने का ECIL Graduate & Diploma Apprentice Recruitment 2023 Link Active कर दिया जाएगा.
इसके पश्चात 28 दिसंबर 2022 को सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट की ECIL Apprentice Selected Candidates List 2023 वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. वेबसाइट पर आपका नाम आ जाने के पश्चात आपको 31 दिसंबर 2022 से पहले ही विभाग में जाकर सत्यापन करना होगा. सत्यापन हो जाने के पश्चात 2 जनवरी 2023 से विभाग में सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. ट्रेनिंग पूरी करते ही आपको जॉइनिंग के लिए बुला लिया जाएगा.
Advertisement on ECIL Website | 16.12.2022 |
Application start | 19.12.2022 (10.00 Hrs) |
Last date for online submission | 26.12.2022 (22.00 Hrs) |
Merit List on the website | 28.12.2022 |
Last date of completing joining formalities | 31.12.2022 |
First day of training | 02.01.2023 |
SSC GD Constable Recruitment 2023: 45000+ Posts, जल्दी करें आवेदन
KVS Recruitment 2023: आवेदन शुरू, सैलरी – 45000+, Last Date – 26 दिसम्बर
NIT Recruitment 2022-23: Salary-70,000 प्रति माह, चेक पोस्ट और इंटरव्यू विवरण
आवश्यक पात्रता (ECIL Age Limit & Relaxation)
- आवेदक द्वारा भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी इंजीनियरिंग के इंस्टिट्यूट या विश्वविद्यालय से B.Tech अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किया हुआ व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त SC/ST आवेदकों को 5 वर्ष का आरक्षण दिया जाएगा जबकि OBC को 3 वर्ष का आरक्षण और PWD छात्रों को 10 वर्ष का आरक्षण दिया जाएगा.
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- छात्रों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार ECIL Apprentice Merit List 2023 बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट के अनुसार ही छात्रों का चयन किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि (Apply ECIL Jobs)
- सबसे पहले आप ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
- इसके पश्चात आपको करियर के ECIL Careers Link पर क्लिक करना है.
- इसके पश्चात आपको चित्र में दिखाए गए अनुसार click here to apply के लिंक पर क्लिक करना है
- अब आप ऊपर चित्र में दिखाई दे अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको ECIL Job Apply Now Online Form 2023 भरना है. आपको इसमें संबंधित मांगी गई जानकारियां लिखनी है और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
- आप सभी जानकारियां सही लिखें. अन्यथा आपका आवेदन वेरिफिकेशन के समय रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
इस प्रकार आप आसानी से इस ECIL भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मेरिट लिस्ट में अपना नाम का इंतजार कर सकते हैं.
NIT Meghalaya Home Page | Visit Here |