E Shram Card Se Job Card Apply: ई-श्रम कार्ड से लेबर जॉब कार्ड बनना शुरू, ऑनलाइन आवेदन करे

E Shram Card Se Job Card: आज हम आपको बहुत ही आसानी से ई-श्रम कार्ड से लेबर जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया को लेकर आये हैं। हाँ जी , आप आसानी से E Shram Card Se Labour Job Card Apply कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण विधि बताने जा रहें हैं।

क्या आपके पास भी e Shram card है? क्या आप भी रोजगार पाना चाहते हैं? आइये जानते हैं E Shram Se JOB Card Kaise Banaye 2022? आप अपने E Shram card की मदद से Job Card के लिए आवेदन कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप बहुत आसानी से अपने e Shram card का प्रयोग करके भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के रोजगार के प्रबंधन करने के लिए चलाई जा रही MGNREGA Job Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

E Shram Card Se Job Card

E Shram Se JOB Card: आसान हुआ जॉब कार्ड बनाना

 सभी नागरिक जिनका JOB Card बना हुआ है उन्हें सरकार द्वारा 1 साल में 100 दिन कार्य करने की गारंटी दी जाती है. आप इससे अधिक दिन भी कार्य कर सकते हैं. इस JOB Card की सहायता से आप प्रतिदिन कार्य करके प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी ले सकते हैं. JOB Card के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को जहां पहले 100 प्रतिदिन दिए जाते थे वहीं अब e Shram Card की सहायता से JOB Card में आवेदन करने के पश्चात (E Shram Se JOB Card Banaye) आपको  ₹220 अधिक मिलेंगे। यानी JOB Card के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों को अब प्रतिदिन ₹320 मजदूरी दी जाएगी. यदि आप भी E Shram की सहायता से Job Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

EShram Card Payment Status 2023: जिन श्रमिक ने किया यह काम, उन्ही को मिलेगा 1000 रुपए देखे लिस्ट

NREGA Job Card Apply Online, Search Number, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 @ nrega.nic.in

E Shram Card से Job Card बनाना 

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित E Shram card के लिए सरकार द्वारा इसके आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. जैसा कि पहले ही बताया जा चुका था सरकार भविष्य में मजदूरों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं E-Shram card के माध्यम से शुरू करेगी, सरकार ने JOB Card के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं .

यदि आपके पास E Shram है ऐसे में आप भी Mahatma Gandhi NREGA Job Card के लिए संबंधित कार्यालय में जाकर अपना NREGA Job Card Application Form जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन जमा कर लेने के 30 दिन के अंदर आपका MNREGA Job Card बनकर आ जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने कार्य गांव के नजदीक कर पाएंगे. यह कार्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा. JOB Card बन जाने के 15 दिन के अंदर ही आपको सरकार द्वारा आपके नजदीक क्षेत्र में कुछ ना कुछ कार्य प्रदान कर दिया जाएगा जिसमें आप भाग ले सकते हैं और इसके बदले आपको प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल जाएगी.आइये जानते हैं E Shram Se JOB Card Kaise Banaye?

JOB Card के लिए आवेदन करने की पात्रता

श्रम कार्ड के माध्यम से जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  •  आवेदक भारत का नागरिक हूं
  •  आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो.
  •  आवेदक के पास अपने नाम से शुरू किया गया बैंक खाता हो.
  •  आवेदक भारत के किसी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो.

आवश्यक दस्तावेज: E Shram Se Job Card Kaise Banaye?

  • आवेदक का प्रमाण पत्र
  •  भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि
  •  पैन कार्ड
  •  इ श्रम कार्ड
  •  निवास का प्रमाण पत्र
  •  बैंक की जानकारियां
  •  मोबाइल नंबर

आवेदन करने की प्रक्रिया: E-Shram Card Se Labour Job Card Apply

आपको बता दें कि आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से श्रम कार्ड के लिए EShram Card Se Labour Job Card online Apply कर सकते हैं लेकिन अभी तक Job Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन नहीं किया गया है.इसलिए आपको ऑफलाइन माध्यम से संबंधित विभाग में जाकर e labor card के लिए आवेदन पत्र को जमा करना होगा। make your job card with your E Shram Card की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • ग्राम पंचायत या ब्लॉक दफ्तर से job card application form प्राप्त करें
  •  इस फोन के अंदर अपनी निजी जानकारियां जैसे आपका नाम, परिवार का नाम, गांव का नाम, सरपंच का नाम इत्यादि लिखें
  •  इसके बाद आप जिस तारीख को job card online form भर रहे हैं उस तारीख को लिखें.
  •  अंत में अपना पासपोर्ट के आकार का फोटो लगाकर हस्ताक्षर कर दें
  • अब आपको संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई श्रम कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि के फोटोकॉपी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगा दे
  •  अब इसको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के  दफ्तर में या ब्लॉक ऑफिस के अंदर खंड विकास अधिकारी के पास job card form जमा करा दें
  • अब इसके बाद कर्मचारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र तथा प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी.

 यदि आप जॉब कार्ड के लिए पात्र होते हैं ऐसे में 30 दिन के भीतर आपको Job Card/ employment card बनाकर दे दिया जाएगा. आप इसे Nrega की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रकार आप e labor card के माध्यम से Job Card के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रतिदिन के अनुसार अपनी मजदूरी प्राप्त कर सकते हैं

NIT MEGHALAYACLICK HERE

Leave a comment