E Shram Card New Update : ई-श्रम कार्ड का पैसा- इनको 1000 रुपया नहीं मिलेगा, तुरंत देखें

E shram Card New Update : अगर आपका ई श्रम कार्ड (E shram Card) पहले से बना हुआ है तो आपको अपना कार्ड अपडेट करने की जरुरत है। E shram Card में नई तरह की अपडेट देखने को मिल रही है जिसे अपडेट करने से आपका पैसा बिना अटके आपके खाते में आसानी से आ सकेगा। आज इस लेख में जानते हैं ई श्रम कार्ड की न्यू अपडेट (E shram Card New Update) के बारे में पूरी जानकारी। ई श्रम कार्ड का पैसा केवल उन्हीं लाभार्थी श्रमिको को दिया जायेगा जो ई श्रम कार्ड के पात्र (E Shram Card Eligible) है और जिन अपात्र श्रमिको ने फर्जी तरीके से अपना श्रमिक कार्ड (Shramik Card) बनवा रखा है उन्हें पैसा 1000 रुपया नहीं दिया जायेगा बल्कि अब उनकी जांच की जाने है और उन Shramik Card को निरस्त किया जायेगा।

E shram Card New Update: इनको 1000 रुपया नहीं मिलेगा

ई श्रम कार्ड की न्यू अपडेट (E shram Card New Update) के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद उसमें एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह जल्द ही ये काम कर लें। अब ई श्रम कार्ड का लाभ वर्कर्स, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमैटो आदि में काम करते हैं तो आपको इस ई श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक कोड जारी होगा जिसकों एक फॉर्म में दर्ज करना होगा। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आकर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करें।

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt e shram card latest update) द्धारा ई श्रम कार्ड धारक श्रमिक के बैंक खातो में 1000 रु की किस्त जारी की गई जिसका सीधा लाभ मिलता है , लेकिन कई श्रमिक ऐसे भी है जो पात्रता को पूरा नहीं करते फिर भी श्रमिक कार्ड बनवा योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं लेकिन अब सरकार ऐसे लोगों प्रति सख्त कदम उठा रही है। सरकार ने यह साफ़ साफ़ कहा है Shramik card 1000 rs kist केवल उन्ही श्रमिक को मिलेगी जो श्रम विभाग से किसी और योजना का फायदा नहीं ले रहे है

E shram Card Update: कार्ड को तुरंत करें अपडेट

  • उम्मीदवार को E shram card update का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • यहां आप सभी को update profile का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आपको कैप्चा कोड मिलेगा।
  • उस कोड को एक बॉक्स में भरें।
  • उसके बाद आपको अपना Adhar Number दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आधार कार्ड से जानकारी भरेंगे।
  • उसके बाद हमारे पास 2 Option मिलेंगे पहला अपडेट प्रोफाइल और दूसरा डाउनलोड UAN कार्ड दिया गया है।
  • अगर आप प्लेटफॉर्म वर्कर हैं तो आपको Update profile पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। इन ऑप्शन पर क्लिक करके आप इन्हें update कर सकते हैं।
  • अगर आप वर्कर्स, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमैटो आदि में जॉब करते हैं तो अपनी ऑक्युपेशन में अपडेट कर सकते हैं।

E shram Card में मिलेंगे कई ट्रेनिंग प्रोग्राम

अगर आप बेरोजगार हैं तो आप ई श्रम कार्ड (E shram Card) की मदद से सरकारी जॉब पा सकते हैं। अब श्रमिक के साथ साथ इस ई श्रम कार्ड (E shram Card) में कई तरह की अच्छी जॉब का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसी कई सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत ने श्रमिकों के कल्याण के लिए ई-श्रम पोर्टल नाम से एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। ई श्रम के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को एक UAN कार्ड मिलेगा। ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मदद से यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के उम्मीदवारों को भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सकती है।

PM Kisan Paisa Kab Aayega 13 Kist: न्यू ईयर गिफ्ट, इस तारीख को आएगी 13वीं किस्त!

CSC Solar Panel Service : अब किसानों को 24 घंटे मिलेगी मुफ़्त बिजली, जानें कैसे ?

UPTET Notification 2022-23: जानें कब होगा UPTET? देखें Exam Date, Eligibility, Online Form

AICTE Pragati Scholarship 2022-23 : 30,000 की स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन, स्टेटस , लिस्ट

NVS Admission Class 9th [email protected] navodaya.gov.in | नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं प्रवेश फॉर्म 2023

E shram Card के लिए पात्रता

आवेदक की age16 से 59 वर्ष के बीच चाहिए।
आवेदक असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए।
उम्मीदवार किसी अन्य सरकारी योजना (Sarkari Yojana) से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

E-Shram Card Scheme के फायदे

अगर किसी आवेदक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में 2 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।
आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रु से अधिक का लाभ मिलेगा।
ई श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बाद दुर्घटना बीमा कवरेज होगा।

Leave a comment