Download Documents on WhatsApp : कोई भी दस्तावेज/सर्टिफिकेट व्हाट्सएप से ऐसे करें डाउनलोड

Download Documents on WhatsApp: आज के समय में लोगों के पास समय काफी कम है जिसकी वजह से लोग हर काम आसानी से और जल्दी से करना चाहते हैं। अब अपने सभी डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ने पर लोगों को घर जाकर अपनी फाइल को खोलकर उसमें से फोटो खींचने की जरुरत नहीं होगी,अब आप WhatsApp से अपने सभी डाक्यूमेंट्स को कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए आपको कुछ जरुरी काम करने की जरुरत है। आज इस लेख में जानते हैं कि व्हाट्सएप के जरिए अपने डॉक्यूमेंट को कैसे डाउनलोड (WhatsApp All Documents Download) कर सकते हैं।

व्हाट्सअप से आप राशन कार्ड , पैन कार्ड , इ श्रम कार्ड, आधार कार्ड , जाती निवास आय प्रमाण पत्र सभी तरह के सरकारी दस्तावेज डॉनलोड कर सकते हैं। ये प्रक्रिया बहुत आसान है जो हम आपको यहां बताने जा रहें हैं। सरकार ने अब नागरिकों को कई सुविधाएँ दी है जो आप घर बैठे कर सकते हैं। व्हाट्सप्प से सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाना अपने पे एक बड़ी उपलब्धि है। अब आपको कभी भी सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स को हार्डकॉपी का झंझट नहीं करना होगा। जहां जरूरत वहीँ व्हाट्सप्प से डॉक्युमनेट आसानी से डाउलोड कर सकते हैं।

Download Documents on WhatsApp

इन Documents को कर सकेंगे Download

  • पैन कार्ड (PAN Card Download on Whatsapp)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence Download on Whatsapp)
  • सीबीएसई दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट (Board Certificate Download)
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC Download on Whatsapp)
  • बीमा पॉलिसी – दुपहिया (Insurance policy download)
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट (10th 12th Marksheet download on whatsapp)
  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज (Insurance Cetificate download)

Download Documents on WhatsApp करने के फायदे

आपको बता दें कि WhatsApp से अपने सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए सबसे जरुरी काम उम्मीदवारों को करना है। इसके लिए आपने आधार कार्ड को अपने चालू मोबाइल नंबर से इसे लिंक करना होगा। ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल पर OTP नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को कभी भी डाउनलोड (WhatsApp All Documents Download) कर सकते हैं। जिसमें काफी कम समय लगेगा और आपका समय भी बचेगा।

PM Kisan 13th Instalment: किसान कर लें ये जरुरी काम, वरना नहीं मिलेंगे 13वीं क़िस्त के 2000 रुपए

मिलेगा 50000रु तक का बिना गारंटी लोन बस रख ले ये डॉक्यूमेंट तैयार

नए साल से पहले इन कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, मिलेगा 30,000 रु प्रोत्साहन राशि का लाभ

Automatic Increment System: अब नहीं मिलेगा 8th Pay Commission का लाभ, इस नए तरीके से बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission: ताजा अपडेट! सैलरी में सीधे ₹49,420 का इजाफा

WhatsApp se All Documents Download

आज के समय में हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता दिख रहा है। वैसे तो इस व्हाट्सऐप की मदद से लोग एक दूसरे को मैसेज, वीडियो जैसी कई चीजों को आसानी से भेज सकते हैं। अब इस प्लेटफार्म के जरिये उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट को डाउनलोड (Documents Download using WhatsApp) कर सकते हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ उठाना होगा।

Download Government Documents On Whatsapp: Aadhar, PAN Card

अब आप आसानी से व्हाट्सप्प से अपने सारे डाक्यूमेंट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हमने आपको स्टेप – बाई- स्टेप सम्पूर्ण प्रक्रिया बता रहें हैं :

  • WhatsApp se All Documents Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone की contact list को खोलना होगा।
  • अब आपको +91 9013151515 whatsapp number को सेव करना होगा।
  • इसके बाद अपने WhatsApp app को ओपन करें और नाम सर्च करें।
  • अब सबसे पहले आपको Hi/ Namaste या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन सामने दिखेंगे DigiLocker या Cowin सर्विस
  • Digilocker चुनने पर पूछेगा अकाउंट है की नहीं , अगर अकाउंट है तो अब इसके बाद
  • इसके बाद आपको Aadhar Card number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP को भेजा जाएगा।
  • अब आपको जिन डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना हो उसे सर्च कर सकते हैं।
  • आपके मैसेज भेजते ही आपको कुछ समय बाद रिप्लाई मिलेगा।
  • आखिरी में इन दस्तावेजों को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करें।

अब आपको जब भी अचानक अपने पैन कार्ड राशन कार्ड या कोई भी अन्य सरकारी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी तो आपको घबराने की जरूरत नहीं अब आप आसानी से WhatsApp se All Documents Download कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया आर्टिकल आपको बहुत लाभप्रद होगा ऐसे ही नए और लेटेस्ट जानकारियों को जानने और पूरी प्रोसेस को समझने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a comment