DA Hike News: साल का सबसे बड़ा तोहफा! 18,000 बेसिक सैलरी वालों को 90720 महंगाई भत्ता

DA Hike News:  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी 2023 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ने जा रहा है। कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से इजाफा होगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2023 में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA Hike) कब मंजूर होगा। लेकिन, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय है। उम्मीद है कि 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की Salary में अच्छी बढ़ोतरी होगी. अभी महंगाई भत्ता 38 फीसदी है।

जानकारों के मुताबिक जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है. यानी DA 38% से बढ़कर 42% हो सकता है. AICPI data के मुताबिक, ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक आए हैं। इस हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी लगभग तय है। जनवरी में मिले महंगाई भत्ते के बाद अब DA की गणना आंकड़ों के हिसाब से की जाएगी और इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

DA Hike News

Da में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

दिसंबर 2022 के आंकड़ों पर नजर डालें तो dearness allowance 42% रहेगा. यदि दिसंबर 2022 तक CPI(IW) का आंकड़ा 132.3 रहता है। आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी. कुल DA 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ DA मार्च के वेतन में दिया जा सकता है।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

90,720 रुपये मिलेगा DA

4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 42% हो जाएगा। अब 18,000 रुपये मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 90,720 रुपये होगा। लेकिन, अगर मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो वेतन में हर महीने 720 रुपए की बढ़ोतरी होगी, जबकि सालाना बढ़ोतरी 8640 रुपए होगी।

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी: 18,000 रुपए
  2. नया महंगाई भत्ता (42%): 7560 रुपए/माह
  3. नया महंगाई भत्ता (42%): 90,720 रुपए/सालाना
  4. अब तक महंगाई भत्ता (38%): 6840 रुपए/माह
  5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560- 6840: 720 रुपए/माह
  6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12: 8,640 रुपए

खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी: 56,900 रुपए
  2. नया महंगाई भत्ता (42%): 23,898 रुपए/माह
  3. नया महंगाई भत्ता (42%): 286,776 रुपए/सालाना
  4. अबतक महंगाई भत्ता (38%): 21622 रुपए/माह
  5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 2389821622: 2276 रुपए/माह
  6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12: 27,312 रुपए
NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment