DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का त्योहार खाली हाथ गुजरा। कैबिनेट में बुधवार को महंगाई भत्ते पर कोई फैसला नहीं हो सका. लेकिन, अब इस पर पीएम मोदी मुहर लगाने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगले बुधवार को महंगाई भत्ते का ऐलान कर पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं.
मिल रही जानकारी के मुताबिक 01 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है. लेकिन, कैबिनेट के बाद इसकी घोषणा नहीं की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई. उम्मीद की जा रही है कि 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

नोट कर लें डेट इस दिन से DA का भुगतान शुरू
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार Dearness allowance अब 42% हो गया है. बता दें कि CPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के लिए दिया जाना है। इसकी घोषणा जनवरी से जून तक की अवधि के लिए की जाती है।
7th Pay Commission: हुई पैसों की बारिश! मोदी सरकार हर कर्मचारी को दे रही 10,000 रुपए
इसे जनवरी 2023 से ही लागू भी माना जा रहा है। कर्मचारियों को वर्तमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई कर नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद मार्च के वेतन से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते (42% dearness allowance payment) का भुगतान शुरू होगा।
All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा
पीएम नरेंद्र मोदी न सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को बल्कि देश के लाखों पेंशनभोगियों को भी बढ़ी हुई महंगाई में राहत देंगे. महंगाई भत्ता (DA Hike) के साथ ही महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4% की बढ़ोतरी हुई है. यानी पेंशनर्स को भी 42 फीसदी की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इसे भी मंहगाई भत्ते के साथ मंजूरी दी जाएगी।