DA DR Breaking News: कर्मचारियों पर होगी पैसों की बारिश, जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

DA DR Breaking News:  देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बहुत अच्छी खबर मिलने वाली है. होली से पहले इन लोगों पर पैसों की बरसात होने वाली है. केंद्र सरकार होली से ठीक एक सप्ताह पहले इस बुधवार को इन लोगों को होली की सौगात दे सकती है। केंद्र सरकार होली से पहले उनके Dearness Allowance (DA Hike) और Dearness Relief (DR Hike) में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

DA DR Breaking News

1 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च, 2023 को होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत पर अंतिम फैसला ले सकती है. अगर ऐसा हुआ तो होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है.

इतना ही नहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है और पेंशनभोगियों को भी बढ़ी हुई पेंशन मिल सकती है। साथ ही उनके खाते में जनवरी और फरवरी माह के DA Arrear का पैसा भी आ सकता है.

DA Hike Final Report: बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी बढ़ोतरी के आदेश

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद

श्रम मंत्रालय से दिसंबर 2022 के AICPI figures भी आए हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि DA और DR में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़ों में नवंबर के मुकाबले गिरावट आई है। जुलाई से नवंबर के बीच AICPI के आंकड़ों में लगातार इजाफा हुआ था।

लेकिन AICPI के आंकड़ों में दिसंबर में मामूली गिरावट देखने को मिली है. नवंबर के मुकाबले दिसंबर का आंकड़ा गिरकर 132.3 अंक रह गया है। अक्टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 अंक पर था। वहीं सितंबर में यह 131.3, अगस्त में 130.2 और जुलाई में 129.9 रही थी। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है .

BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

महंगाई भत्ता 42 फीसदी रहेगा

जनवरी 2023 के Dearness Allowance (DA) की घोषणा आमतौर पर Holi से पहले की जाती है। यदि महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की लागत वर्तमान 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी। सितंबर 2022 में DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारी नए साल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं.

6 से 9 तक के छात्रों को 6000 की Post Office Scholarship , रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

महंगाई भत्ता 90,720 रुपए होगा

गौरतलब है कि central employees (7th Pay Commission) को फिलहाल 38 फीसदी की दर से DA दिया जा रहा है. अगर इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो यह बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी। इसके बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों का annual dearness allowance बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा. मौजूदा महंगाई भत्ते (dearness allowance) से अंतर की बात करें तो वेतन में 720 रुपये प्रति माह और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर Calculation

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 720 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12 8640 रुपए

Online Loan: घर बैठे मिलेगा 20000 का लोन, तुरंत करें ये काम


अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर Calculation

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-2162 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12 27312 रुपए

इससे 1 करोड़ से अधिक को लाभ

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा dearness allowance (7th Pay Commission) में की गई बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा. सरकार ने साल की शुरुआत में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया था. फिर DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी से dearness allowance बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा.

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

महंगाई भत्ता साल में 2 बार रिवाइज किया जाता है

दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का dearness allowance (7th Pay Commission) साल में दो बार रिवाइज किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक और दूसरा जुलाई से दिसंबर के बीच दिया जाता है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में AICPI Index अहम भूमिका निभाता है

NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment