अपना Cibil Score चेक करें Free में

Cibil Score Check Online: अब आप घर बैठे Paytm app की मदद से आसानी से अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक (Cibil Score Check Free) कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी CIBIL Report में कोई त्रुटि है तो उसे भी आप विस्तार से देख सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप Paytm से अपना Credit Score कैसे पता कर सकते हैं।

कई बार जब हमें Loan लेना होता है या Credit Card बनवाना होता है तो हमें अपना Credit Score भी नहीं पता होता… अगर आप भी Loan लेने का प्लान कर रहे हैं या क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। लोन लेने के लिए आपको अपना क्रेडिट स्कोर जानना बहुत जरूरी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं अपना क्रेडिट स्कोर तो अब घर बैठे आसानी से कर सकते हैं ये काम आपको बता दें digital payment platform Paytm के जरिए आप अपना CIBIL score for free में पता कर सकते हैं।

Cibil Score Check Online

Digital payment platform Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए सिबिल स्कोर जांचने (check CIBIL score ) की सुविधा शुरू की है। अब आप घर बैठे Paytm app की मदद से आसानी से अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी CIBIL Report में कोई त्रुटि है तो उसे भी आप विस्तार से देख सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप Paytm से अपना क्रेडिट स्कोर कैसे पता कर सकते हैं।

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े

[New] Fixed Deposit Interest Rate Hike: इन बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

No CIBIL Loan: घर बैठे 70,000 से 1 लाख़ तक लोन पाएं वो भी बिना किसी CIBIL Score के

Old Pension Vs New Pension Scheme: केंद्र सरकार ने दिया बड़ा बयान जाने कौन सी पेंशन होगी लागू

Urgent Low Cibil Loan Apply: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर घर बैठे लें Urgent Loan

ऐसे चेक करें अपना CIBIL Score

  • सबसे पहले आपको Paytm app में लॉगइन करना है। इसके बाद इस ऐप की होम स्क्रीन पर More आइकन पर टैप करें।
  • टैप करने के बाद आपको पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद इसे सबमिट करें।
  • अगर आप Paytm पर पहली बार अकाउंट बना रहे हैं, तो आपको profile verification के लिए एक OTP भेजा जाएगा।
  • इसे डालने के बाद आपका CIBIL score आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यहां आप अपना credit score देखने के अलावा उससे जुड़ी कई अहम जानकारियां भी देख सकेंगे।

CIBIL Score क्या है?

CIBIL Score से आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप अपने पिछले लोन से लेकर आपके लिए लोन की सीमा तक की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप समय पर अपना कर्ज चुका देते हैं तो आपका Credit Score सुधरता रहता है। CIBIL Score 300 से 900 अंक के बीच होता है। अगर आपका स्कोर 750 Point या इससे ज्यादा है तो आपके लिए लोन मिलना आसान है। सीधे शब्दों में कहें तो Cibil Score जितना अच्छा होगा, लोन या लोन लेने में उतनी ही आसानी होगी। CIBIL Score 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर बनाया जाता है।

CIBIL Score किस पर निर्भर करता है?

आपका Credit Score बहुत सी बातों पर निर्भर करता है। CIBIL Score का 30% इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना ऋण समय पर चुका रहे हैं या नहीं, 25% सुरक्षित या असुरक्षित ऋण पर, 25% Credit जोखिम पर और 20% ऋण उपयोग पर निर्भर करता है। आपको बता दें, 550 से 750 के बीच का स्कोर ठीक और 300 से 550 के बीच का स्कोर बहुत खराब माना जाता है।

NIT Meghalaya

Leave a comment