PPF Scheme में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। अगर आप भी PPF Scheme में पैसा लगाते हैं तो अब आपको पूरे 42 लाख रुपए मिलेंगे। जी हां… आपको बता दें कि आज के समय में पैसा निवेश करने के लिए Public Provident Fund सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपको सरकार की तरफ से पैसों की गारंटी मिलती है। अच्छा रिटर्न भी मिलता है।
लंबी अवधि के हिसाब से पैसा लगाने के लिए PPF Yojana सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको compounding interest की सुविधा मिलती है। साथ ही ऐसी सरकारी योजनाओं पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है।

42 लाख रुपये कैसे प्राप्त करें
अगर आप हर महीने 5000 रुपये PPF Scheme में निवेश करते हैं। तो पूरे साल के लिए आपका निवेश 60,000 रुपए रहेगा। अगर आप इसे 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा। अगर आप 5-5 साल की अवधि में जमा को अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा। इसमें आपका योगदान 15,12,500 रुपए और ब्याज आय 26,45,066 रुपए होगी।
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
long term best option: कहां करवा सकते हैं
Public Provident Fund scheme में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। आप इसे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से कहीं भी खोल सकते हैं। एक जनवरी 2023 से सरकार इस योजना में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है और PPF Scheme की परिपक्वता 15 साल में है।
अब बुढ़ापे की No Tension, मिलेगी हर महीने 18500 पेंशन- 31 मार्च तक करें आवेदन
ब्लॉक बढ़ाने का मौका भी है
इस योजना में आपके निकट के खाताधारक 5–5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें उसे कॉन्ट्रीब्यूशन जारी रखने या न रखने का भी विकल्प मिलता है।
Aadhaar-Pan Linking Updates: इन लोगों के लिए आधार-पैन लिंक नहीं जरूरी
आप Loan के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
PPF Scheme में आपको टैक्स छूट (Tax Free) का भी फायदा मिलता है। इस योजना में आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में ब्याज से अर्जित राशि भी कर मुक्त होती है। इस स्कीम में 5 साल पूरे होने के बाद आप Loan के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |