VermiCompost Business Idea: केंचुआ खाद बिजनेस-लाखों का मुनाफा, यहां जाने पूरा तरीका

आजकल बंधी हुई नौकरी को छोड़कर अपना business शुरू करने का चलन बढ़ रहा है। अगर आप भी अपने लिए कोई अच्छा profitable business करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन business idea देने जा रहे हैं। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं. जैसे-जैसे काम बढ़ता है, इस बिजनेस में लागत कम होती जाती है और मुनाफा बढ़ता जाता है.

VermiCompost Business Idea

vermicompost का व्यवसाय शुरू करें

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह Vermi Compost ie Kenchua Khad Business से जुड़ा है. गाय के गोबर को Vermi Compost में बदलने के इस Business को शुरू कर आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. यह प्राकृतिक खाद है और जैविक खेती करने वाले किसानों के बीच इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। इस खाद के प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और स्वच्छ पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलता है।

नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती है

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि Kenchua Khad Business यानी Vermicompost (केंचुआ खाद) क्या है? दरअसल, जब हम गाय के गोबर या अन्य चीजों को इकट्ठा करते हैं और उनमें केंचुए छोड़ देते हैं, तो वह धीरे-धीरे उन चीजों को खाकर प्राकृतिक खाद में बदल देता है। यह खाद दानेदार होती है तथा इसमें नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में पाई जाती है। यही कारण है कि केंचुआ खाद में लगा कोई भी पेड़-पौधा या फसल बहुत तेजी से बढ़ता है।

Vermicompost से बदबू नहीं आती

मजे की बात यह है कि गाय का गोबर जब वर्मीकम्पोस्ट में बदल जाता है तो उसमें किसी तरह की गंध भी नहीं आती है। इस खाद में मक्खियां व मच्छर भी नहीं पनपते। यही वजह है कि इस खाद को ईको फ्रेंडली और केंचुआ (earthworm) को किसान का मित्र कहा जाता है।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

केंचुआ खाद बनाने की विधि

वर्मी कम्पोस्ट यानी वर्मीकम्पोस्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी भी खाली पड़े प्लॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए किसी तरह के शेड का निर्माण करने की जरूरत नहीं है। हाँ, जिस स्थान पर खाद बनती है, उसके चारों ओर जालीदार बाड़ बनाकर पशुओं से उसके बचाव की व्यवस्था अवश्य करें (Kenchua Khad Business). साथ ही इसके ऊपर मजबूत तिरपाल जरूर बांधनी चाहिए, ताकि बारिश के दौरान कीचड़ न हो।

Kisan Beneficiary Status 2023: लाखों किसानों के खातों में आयी 2,000 रुपए की किस्त

केंचुआ (Earthworms) नर्सरी में पाया जा सकता है

इसके बाद जमीन को समतल बनाकर नीचे तिरपाल बिछाकर उसके ऊपर गोबर बिछा दें। इस गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फुट के बीच होनी चाहिए. इसके बाद उस गोबर में केंचुओं को डाल दें। आप इस केंचुआ (Kenchua Khad Business) को अलग-अलग नर्सरी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़े से पैसे ही देने होंगे। साथ ही गाय के गोबर के लिए भी कुछ पैसे चुकाने पड़ते हैं।

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

1 महीने में Compost तैयार हो जाता है

इस पेशे से जुड़े जानकारों के मुताबिक ये केंचुए करीब एक महीने में खाद और दूसरी गीली चीजें खाकर प्राकृतिक खाद यानी vermicompost तैयार कर लेते हैं. इसके बाद आप इसे online business portal फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि पर जाकर बेच सकते हैं। आप चाहें तो किसानों से सीधे संपर्क कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।

Pension News Update: पेंशन पाने वालों की मौज, मिलेगी 50 फीसदी ज्यादा पेंशन, जारी हुआ आदेश!

कीमत 50 हजार रुपये आती है

अगर आप 20 बेड यानी 20 होड से vermicompost बनाने का business शुरू करते हैं तो इसमें 30 से 50 हजार रुपए ही लगेंगे. लेकिन करीब 2 साल के अंदर ही आपका यह business 8 से 10 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. इसके लिए आपको social media समेत तमाम माध्यमों से अपने बिजनेस की कुछ मार्केटिंग भी करनी होगी।

NIT MEGHALAYAClick Here

Leave a comment