Budget 2023 Date: कर्मचारियों को बजट में तोहफा, वेतन बढ़ाने की मांग होगी पूरी!

Budget 2023 Date:  कुछ ही दिनों में नया बजट (new budget) पेश किया जाने वाला है। ऐसे में इससे हर वर्ग को उम्मीद है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस बजट में कुछ खास होने वाला है. हां, इस बजट में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी डिमांड को शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो हर केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी बढ़ जाएगी.

अब समय आ गया है जब 8th Pay Commission गठित किया जाना चाहिए क्योंकि परंपरा के अनुसार आयोग हर 10 साल में बनता है। अगर यह आयोग 2023 में बनता है तो 2026 में इसे लागू किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे बढ़ सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी:

Budget 2023 Date

Budget 2023 Date

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (बुधवार) सुबह 11 बजे Union Budget 2023 पेश करेंगी. 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए यह सीतारमण का पांचवां सीधा बजट होगा। पिछले दो की तरह,Union Budget 2023-24 भी पेपरलेस रूप में दिया जाएगा। 2024 के Lok Sabha polls से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा।

अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए वार्षिक बजट ( annual Budget) तैयार करने की औपचारिक कवायद 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है। बजट पेश करने का मंच 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण की प्रस्तुति के साथ तय होगा।

कहां देखें Union Budget 2023 LIVE

संसद टीवी और दूरदर्शन पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए Nirmala Sitharaman’s Budget 2023 की लाइव प्रस्तुति देख सकते हैं। लाइव टेलीकास्ट उनके यूट्यूब चैनल्स पर भी उपलब्ध होगा। प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau (PIB) ) Budget 2023 को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम करेगा। लोग दूसरे न्यूज चैनल्स और YouTube पर भी देख सकते हैं

Union Budget 2023: नए बजट में सीनियर सिटीजंस के लिए राहत

Budget 2023: निर्मला सीतारमण का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, ये हैं बड़े ऐलान!

केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)

संविधान द्वारा निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण (Budget), अनुदान की मांग (DG), वित्त विधेयक आदि सहित सभी 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज “Union Budget Mobile App” पर उपलब्ध होंगे- वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि संसद सदस्यों और आम जनता के लिए बजट दस्तावेजों की मुफ्त पहुंच है।

Union Budget Mobile App द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) है और Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसे केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। Budget documents 1 फरवरी, 2023 को संसद में वित्त मंत्री द्वारा Budget speech 2023 पूरा होने के बाद ऐप पर उपलब्ध होंगे।

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

7th Pay Commission Budget 2023: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, बढ़ेगी पेंशन और मातृत्व लाभ

8th pay commission आ सकता है

केंद्रीय कर्मचारियों को इस बजट से उम्मीद है कि सरकार 8th Pay Commission का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. यदि सरकार आयोग की सिफारिश को लागू करती है तो निचले स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक सभी अधिकारियों का वेतन बढ़ जाएगा।

10 साल में बनता है Pay commission

हर दस साल में सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग लाया जाता है। अब तक 5वें, 6वें और 7वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए यही पैटर्न लागू किया गया है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को अभी से ही इस बात का अंदेशा है कि 8th Pay Commission साल 2023 में बनेगा और उसकी सिफारिशें साल 2026 में लागू हो सकती हैं.

National Scholarship 2023: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप

TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

Budget 2023 घोषणाएं होंगी!

Modi government 2.0 का यह आखिरी पूर्ण बजट होने जा रहा है. ऐसे में इस बजट को हर वर्ग बड़ी उम्मीद से देख रहा है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह बजट काफी खास होने वाला है। साल 2024 में मार्च-अप्रैल में लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha election) भी है. ऐसे में यह बजट लोकलुभावन होने की उम्मीद की जा रही है। सरकार हर तबके के लिए कुछ न कुछ घोषणा करेगी। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। ऐसे में सरकार अपनी इस पुरानी मांग पर विचार कर सकती है.

NIT Meghalaya

Leave a comment