BPSC 69th Admit Card 2024: बिहार 69वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड करें डाउनलोड, Exam Date

BPSC 69th Admit Card: BPSC 69th Combined (Preliminary) Competitive Examination के लिए admit card जारी करेगा। उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करके अपना हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC 69th Prelims Exam का आयोजन फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा. BPSC 69th Preliminary exam प्रदेश के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इससे पहले BPSC ने 771 अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र खारिज कर दिए गए क्योंकि आयु सीमा कट ऑफ तिथि के अंतर्गत नहीं आती थी। आपको बता दें कि BPSC 69वीं में 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

BPSC 69th Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर 69th CCE Admit Card link पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और जमा करें पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी ले लें।

BPSC 68th Admit Card
BPSC 69th Admit Card 2024: बिहार 69वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड करें डाउनलोड, Exam Date

एडमिट कार्ड का डायरेक्‍ट डाउनलोड लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/

जानिए BPSC की 69वीं में किए गए बदलावों के बारे में

69वीं प्रारंभिक परीक्षा में पांचवें विकल्प के रूप में E विकल्प नहीं निकाला जाएगा।

  • BPSC 69th PT में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक (0.25 अंक) काटा जाएगा। PT में 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
  • मूल्यांकित प्रतियां वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी
  • इस समय से आयोग मुख्य परीक्षा के बाद जांची गई प्रतियों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा। अभ्यर्थी यह देख सकेंगे कि शिक्षकों ने कुछ गलत किया है या नहीं। वेबसाइट पर कॉपियां उपलब्ध होने के बाद छात्रों को आरटीआई के जरिए कॉपी मांगने की जरूरत नहीं होगी। वे अपनी प्रतियां डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही अंतिम उत्तर दिया जाएगा
  • आयोग द्वारा एक और बड़ा बदलाव किया गया है कि अंतिम आंसर की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही जारी की जाएगी। अगर उत्तर में कोई समस्या आती है तो छात्रों से आपत्ति मांगी जाएगी। इसके लिए तीन से चार दिन का वक्त दिया जाएगा। इससे पहले रिजल्ट जारी होने के बाद आंसर की जारी की गई थी।

सामान्य हिंदी में 30 अंक अनिवार्य संयुक्त लिखित मुख्य परीक्षा (BPSC Combined Written Main Examination) में आयोग ने बदलाव किया है। सामान्य हिंदी परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 30 अंक अनिवार्य किए गए हैं, लेकिन मेरिट निर्धारण में इसके अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलेगा। वैकल्पिक विषय में न्यूनतम अंक निर्धारित करना अनिवार्य होगा। इसके अंकों को मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा।

KVS Exam Date 2023: जारी हुईं केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा तिथियां, चेक करें न्यू एग्जाम पैटर्न

All India Scholarship 2023: सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]

अलग निबंध लेखन जोड़ा गया

आयोग ने 300 अंकों का क्रमश: सामान्य अध्ययन का पेपर-I और सामान्य अध्ययन का पेपर-II रखा है। इस बार अलग से निबंध लेखन जोड़ा गया है। इसके लिए 300 अंकों की एक परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र 3 घंटे की अवधि के होंगे। छात्रों को निबंध लेखन पर विशेष ध्यान देना होगा. इसके मार्क्स मेरिट में जोड़े जाएंगे। वैकल्पिक विषय (MCQ) 100 अंकों का होगा। इसमें सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

BPSC 69th Exam & BPSC 69th Exam Result Dates

69 वीं प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2024 को होगी. इसका रिजल्ट मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. मुख्य परीक्षा मई 2024 को होगी. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा. इंटरव्यू होगा अगस्त 2024 को और फाइनल रिजल्ट अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा. पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के जरिए किया जाएगा।

NIT Meghalaya

Leave a comment