हम सभी ने अपनी जिंदगी में Bitcoin के बारे में जरूर सुना होगा. आपके पास कुछ लोगों के मैसेज भी आते होंगे जो बिटकॉइन के अंदर इन्वेस्ट (Invest on Bitcoin) करने के लिए बात करते हैं. इसके साथ ही आपने समाचार पर बिटकॉइन के माध्यम से लाभ (Bitcoin se Paise Kamaye) कमाने वाले लोगों के बारे में भी सुना होगा. क्या आप भी बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते हैं. जानते हैं Bitcoin kya hai?
Bitcoin के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं , इससे लाभ कमाना चाहते हैं. तो हम आपके लिए लाए हैं आज का यह लेख. इस लेख में हम बात करेंगे कि बिटकॉइन क्या है, बिटकॉइन का प्रयोग कैसे करते हैं, जानें How does Bitcoin work?, बिटकॉइन से मुनाफा कैसे कमाते हैं. क्या बिटकॉइन का प्रयोग करना कानूनी है. इसी प्रकार बिटकॉइन से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर हम इस लेख में देने का प्रयास करेंगे.
बिटकॉइन के बारे में: What is bitcoin?
यह एक virtual currency होता है जिसका कोई फिजिकल रूप नहीं होता. यानी Bitcoin (BTC) को आप छू नहीं सकते. कंप्यूटर के अंदर ही ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से इस का आदान प्रदान किया जा सकता है. यह कंप्यूटर के माध्यम से आदान प्रदान करने के लिए बनाई गई एक virtual currency (cryptocurrency) है.
हालांकि आप डिजिटल शब्द से Bitcoin को Banking का एक रूप नहीं कह सकते. दरअसल यह एक ऐसी करेंसी है जिस पर किसी भी बैंक की कोई पकड़ नहीं है. बैंक के साथ ही किसी भी राज्य या देश की इस करेंसी पर किसी प्रकार की पकड़ मौजूद नहीं है. इस करेंसी के माध्यम से आदान-प्रदान करते समय देशों के बीच में लगने वाला Tax भी नहीं दिया जाता. इस प्रकार बड़े व्यापार करने वाले लोग कई बार इस virtual currency का प्रयोग करते हैं.
बिटकॉइन कैसे काम करता है: how does bitcoin work?
यह एक electronic currency है जिसे coding के माध्यम से बहुत जटिल तरीके से बनाया गया है. हालांकि इसकी शुरुआत साल 2009 में सातोशी नाकामोतो द्वारा की गई थी. लेकिन अब पूरे विश्व में यह प्रचलित हो गई है. बिटकॉइन खरीदने पर आपको इसे Bitcoin Digital Wallet में रखना होता है. इसके बाद जब भी आप बिटकॉइन का आदान प्रदान करते हैं तो आप की मुद्रा इसी Bitcoin Wallet से खर्च की जाती है.
इस को एक्सेस करने के लिए आपको Bitcoin Online Password दिया जाता है. हालांकि यह पासवर्ड रीसेट नहीं किया जा सकता. यानी एक बार आप पासवर्ड भूल गए तो आपका पैसा खत्म. आपका Bitcoin Wallet (virtual wallet) हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. Bitcoin के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियां मुद्रा का आदान प्रदान करती हैं. इसका प्रयोग यह कंपनियां इसलिए करती हैं क्योंकि ऐसा करने से उन्हें देश को बड़ी मात्रा में Tax नहीं देना पड़ेगा. इसका प्रयोग करने से टैक्स नहीं कटता. ना ही किसी बैंक द्वारा इसको संचालित किया जाता है. इसलिए बैंक में दिया जाने वाला खर्चा भी नहीं होता. यह बस Online Network के माध्यम से काम करता है. जहां एक व्यक्ति अपने Wallet से दूसरे व्यक्ति के Wallet में Amount Transfer करता रहता है.
Bitcoin Account के लाभ
- bitcoin की वैल्यू हमेशा बढ़ती रहती है. ज्यादातर यह देखा जाता है कि bitcoin value बहुत कम ही गिरती है. यह हमेशा बढ़ती रहती है. जिस वक्त बिटकॉइन लांच (bitcoin launch) किया गया था. भारत में इसकी कीमत 5 से ₹10 के बीच थी. अब इसकी कीमत 1500000 रुपए तक होती है. इस प्रकार हम देखते हैं कि Bitcoin Price कई गुना तक बढ़ जाती है.
- बिटकॉइन के माध्यम से लेनदेन (bitcoin transactions) करते समय किसी भी प्रकार का कर या सुविधा शुल्क नहीं देना होता. ना ही कोई बैंक आपसे Bitcoin के माध्यम से भुगतान करने के लिए सुविधा शुल्क मांगता है ना ही कोई सरकार आपसे बिटकॉइन पर Tax मांगती है.
- इसका प्रयोग करने से सरकार के निशाने में नहीं आया जा सकता. हालांकि यह इसका एक नकारात्मक पहलू है. लेकिन कई बड़े व्यापारी इसका प्रयोग करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं.
- किसी भी समय बिटकॉइन को बेचा (Sell Bitcoin Online) जा सकता है और खरीदा (Buy Bitcoin Online ) भी जा सकता है.
- बिटकॉइन को बेचने के पश्चात आपको उस समय की बिटकॉइन की कीमत के अनुसार पैसा मिल जाता है. यह पैसा आप अपने देश की करेंसी के रूप में बैंक के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके पश्चात आप इस पैसे का प्रयोग अपने बैंक के लिए आम करेंसी की तरह कर सकते हैं.
Bitcoin की हानियां
- बिटकॉइन के जितना लाभ है उसके कुछ हानियां भी हैं. Bitcoin में हमेशा लाभ नहीं होता. यानी हमेशा इसकी कीमत नहीं बढ़ती. प्रतिदिन के अनुसार इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आता रहता है. आपको बिटकॉइन में निवेश करते समय बाजार में बहुत चौकन्ना रहने की जरूरत है.
- बिटकॉइन के माध्यम से बहुत से लोग गैर कानूनी कार्य भी करते हैं. क्योंकि सरकार की इस पर निगाह नहीं होती इसलिए यह लोग इन कार्यों को आसानी से कर लेते हैं. लेकिन किसी भी सरकार द्वारा इसे मान्यता नहीं दी गई है.
- Bitcoin पर निवेश करते समय ग्राहकों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. यह पासवर्ड जिंदगी में कभी रिसेट नहीं किया जा सकता. एक बार पासवर्ड भूल गए तो हमेशा के लिए आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. उसके अंदर जो पैसा है वह आप कभी प्रयोग नहीं कर पाएंगे.
MPIN Kya Hai? MPIN कैसे प्राप्त करें
SBI ATM Card Apply Online: ATM Card बनाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
Check Bank Balance on Paytm: पेटीएम पर बैलेंस चेक करने का आसान तरीका
Bitcoin में निवेश करना: How Bitcoin work?
इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन Bitcoin में निवेश करने के लिए आपको आमंत्रित कर रहे हैं. आप किसी भी एप्लीकेशन का प्रयोग करके वहां अपनी आईडी बनाएं और Bitcoin में निवेश करें. जरूरी नहीं है कि आप 15, 20 लाख रुपए देकर बिटकॉइन खरीदें. आप ₹100 से शुरू करके बिटकॉइन में अपना निवेश भी कर सकते हैं. इस प्रकार आप बिटकॉइन को बेचते समय संबंधित लाभ भी कमा लेंगे.
FAQs
यह इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाली एक मुद्रा का प्रकार है, जिस पर सरकार या किसी देश का कोई नियंत्रण नहीं होता. इसके माध्यम से आप बिना किसी टैक्स या बाधाओं के लेन देन कर सकते हैं.
बिटकॉइन में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसमें अधिकतर समय निवेश होता है. लेकिन कई बार ग्राहकों को घाटा भी हो जाता है. इस लिए आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है.