Bihar Post Matric Scholarship: 1 लाख़ की स्कालरशिप, भरें फॉर्म

Bihar Post Matric Scholarship: बिहार राज्य के छात्र Post Matric Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in पर कर सकते हैं. यह छात्रवृत्ति राज्य के SC/ST तथा EBC छात्रों को प्रदान की जा रही है. यदि कोई छात्र बिहार से संबंध रखता है, लेकिन बिहार के बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहा है ऐसे छात्र भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हालांकि पहले NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar post matric scholarship पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे थे. लेकिन बिहार सरकार द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए इसके लिए आवेदन की एक अलग वेबसाइट भी बनाई गई है. जिसका विवरण हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से करेंगे. हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप step by step procedure को अपनाकर ऑनलाइन छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.

Bihar Post Matric Scholarship

Bihar Post Matric Scholarship 2023

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और जितना जल्दी हो सके इस Bihar Post Matric Scholarship Form को भर दें. क्योंकि इससे आप को छात्रवृत्ति मिलने में आसानी होगी. छात्रवृत्ति केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो इसके लिए आवश्यक पात्रता पर खरे उतरेंगे. अनुसूचित जाति और जनजाति से संबंधित छात्र जिनकी सालाना आय ₹2.5 लाख रुपए से कम है. इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Bihar Post Matric Scholarship के लिए पात्रता

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  • छात्र मैट्रिक के परीक्षा पास कर चुका हो और वर्तमान में किसी रेगुलर विद्यालय/विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहा हो.
  • छात्र बिहार का निवासी हो.
  • यदि छात्र बिहार राज्य के बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहा है तब भी उसका बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है.
  • छात्र किसी दूसरे की स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभ प्राप्त न कर रहा हो.
  • यह छात्रवृत्ति छात्रों को 1 वर्ष के लिए प्रदान की जाती है.
  • केवल उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिनका institute इस वेबसाइट के माध्यम से सरकार द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है. इसके लिए आप अपने संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.

Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छात्र का आधार कार्ड
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का सर्टिफिकेट ( यदि आवश्यक हो)
  • आधार द्वारा लिंक बैंक अकाउंट
  • विद्यालय की fee receipt 
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • पिछले साल कक्षा में उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Registration की विधि: Post Matric Scholarship Bihar

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए step by step procedure इस भाग में दिया जा रहा है. यहां से आप बहुत आसानी से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप पोस्ट मैट्रिक बिहार छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. pmsonline.bih.nic.in/ 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जो कुछ इस प्रकार चित्र में दिखाएं के अनुसार दिखाई देगा.
Post Matric Scholarship
  • यहां आपको नीचे की ओर चित्र में दिखाई दे अनुसार नीले रंग के SC/ST student click here to apply Post Matric Scholarship के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको फार्म भरने के लिए सभी दिशा निर्देश दिए जाएंगे आप कौन को पढ़ लेने के बाद उन पर क्लिक करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
Post Matric Scholarship registration
  • अब आप इस प्रकार चित्र में दिखाया गया अनुसार रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • यहां आपको अपना नाम, जेंडर, आधार नंबर, जन्मतिथि लिखना है
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर लिखना है और वेरीफाई के लिंक पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल पर otp मैसेज भेजा जाएगा जिससे आपको आधार और मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा.
  • यही विधि आप email id के लिए भी अपनाएंगे.
  • अंत में आपको एक नया पासवर्ड बनाना है जिसका प्रयोग करके आप इस वेबसाइट पर login कर पाएंगे और अपना फार्म पूरा कर पाएंगे.
  • अंत में preview के बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप ऊपर चित्र में दिखाएं के अनुसार अपनी लॉगिन आईडी और डिटेल देख सकते हैं.
  • अब आपको वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना है.

Bihar Post Matric Scholarship portal पर login कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको official website पर जाना है।
  • इसकर बाद आपको homepage पर student section में जाना है।
  • वहां पर ाको दो प्रकार के login के लिए पुछा जाएगा।
  • आपको किसी एक विकल्प को चुनना है और आगे बढ़ना है।
  • उसके बाद आपको अपनी user id , password और captcha डालकर login करना है।
 student  login
  • Login करने के बाद आपके सामने एक form खुलकर आएगा।
  • आपको ध्यानपूर्वक उस form को भरना है।
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार का form खुलेगा।

IGNOU Scholarship 2022 : इग्नू छात्रवृत्ति 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

Reliance Foundation Scholarships 2022-23 : 6 लाख की स्कालरशिप – ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता, तिथियां

application form
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म देख सकते हैं. इस फॉर्म को आप ऑनलाइन भरे.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, आधार संख्या, जन्मतिथि इत्यादि यहां लिखें
  • इसके बाद अपने घर का पता लिखें
  • अब आपको अपने बैंक की जानकारियां लिखनी है.

अंत में आपको सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी.

आप चाहे तो अपनी एप्लीकेशन का प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं और उसको मोबाइल में भी सेव रख सकते हैं. आपको इस एप्लीकेशन को अपने विद्यालय में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है. विभाग द्वारा स्वयं आपकी एप्लीकेशन की जांच की जाएगी यदि आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाती है तो आप को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी.  

Bihar Post Matric Scholarship किन संस्थानों में मिलेगा ?

  • Indian Institute of Technology , Patna
  • National Institute of Technology , Patna
  • National Institute of Fashion Technology, Patna
  • AIIMS ,Patna
  • Central Agricultural Institute and National Law University, Patna
  • Indian Institute of Management , Bodh Gaya
  • Chandragupta Institute of Management

Bihar Post Matric Scholarship Amount Details

Course NameScholarship Amount
Management education75,000 हजार रुपए
Chandragupta Institute of Management and others4 Lakh रुपए
IIT2 Lakh रुपए
NIT1.25Lakh रुपए
Medical, Agriculture, Fashion and Technology1.25 Lakhरुपए
legal course          1.25 Lakh रुपए
NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment