CM का बड़ा फैसला- शिक्षकों को मिलेगा 7th Pay का लाभ, Arrear और Retirement Age बढ़ी, इन फैसलों को भी मिली मंजूरी

7th pay commission arrear and retirement age Hike News: आगामी चुनाव से पहले Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan ने MCU की सामान्य परिषद की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं. CM Shivraj ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल की सामान्य परिषद बैठक में विश्वविद्यालय के शिक्षकों को seventh pay scale देने और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके अलावा संविदा शिक्षकों को नियमित करने (regularization of contractual teachers), PhD सीटें बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

भोपाल में National Media Museum खुलेगा

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद की बैठक हुई. बताया गया कि भोपाल में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। सीम यूनिवर्सिटी में सेंट्रल स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब, सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर केंद्रित अलग-अलग विभाग और भरतमुनि रिसर्च चेयर की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

इसके अलावा जनवरी 2018 के बाद हुई सामान्य परिषद की बैठक में पिछले वर्षों के बजट अनुमान, लेखा-जोखा और ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी दी गई. विभिन्न प्रशासनिक मामलों पर भी फैसले लिये गये. बैठक में जानकारी दी गई कि एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान लागू कर दिये गये हैं। प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ने विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष 10 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया है।

Retirement Age बढ़ी 62 साल होगी

जनरल काउंसिल ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए 7th pay scale लागू करने की घटनोत्तर मंजूरी दे दी. इसके साथ ही सभी शिक्षकों को 01 जनवरी 2016 से लागू 7th pay scale के आधार पर Arrear का भुगतान करने की भी मंजूरी दी गयी. संविदा पर काम कर रहे शिक्षकों के नियमितीकरण पर भी सहमति बनी. महापरिषद ने सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने को भी मंजूरी दी। बैठक में विश्वविद्यालय के नए परिसरों के बारे में भी जानकारी दी गई.

रेडियो कर्मवीर की स्थापना एवं PHD course में सीट वृद्धि

बैठक में विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए बिशनखेड़ी स्थित विश्वविद्यालय के नये परिसर में रेडियो कर्मवीर की स्थापना को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही शोध पुस्तक लेखन, Ph.D course में सीटें बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। पॉपुलेशन फंड, महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन कोझिकोड केरल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल नई दिल्ली और अन्य विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन।

ऑनलाइन ITR Filling में यह गलतियां कभी ना करें, वरना नहीं आएगा रिफंड

BOB Mudra Loan Online Apply: 50000 का लोन घर बैठे 5 मिनट में पाए, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि

बैठक में इंदौर सांसद, कुलपति समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए

बैठक से पहले CM Chouhan का अंगवस्त्रम और प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया. बैठक में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.जी. सुरेश, जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल, दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के कुलपति गजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार हेश श्रीवास्तव, अतुल तारे, द इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यकारी संपादक सईद अंसारी, बंसल न्यूज के चैनल हेड श्री शरद द्विवेदी, ईनाडु ग्रुप के श्री रविकांति श्रीनिवास, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम की डॉ. नंदिनी लक्ष्मीकांता। यूनियन एवं पत्रकारिता अहमदाबाद के श्री शिरीष काशीकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

nit meghalaya

Leave a comment