Bhu Naksha Online Order: अब बिहार के लोगों को जमीन के नक्शे के लिए घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और न ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे. अब सिर्फ एक निश्चित शुल्क देकर आप घर बैठे उसी तरह से नक्शा मंगवा सकते हैं जैसे किसी कंपनी का सामान मंगवाने के लिए ऑनलाइन आर्डर दिया जाता है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) तीन दिन के भीतर सीलबंद बॉक्स में स्पीड पोस्ट के माध्यम से नक्शा घर पहुंचाएगा। कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच नक्शा का आदेश दे सकता है।
बिहार में अब डाक से मंगवा सकते हैं अपने घर और जगह का नक्शा. नक्शे के संबंध में डोर स्टेप सुविधा देने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तैयारी कर ली है। दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग अब घर बैठे अपने स्थान का नक्शा मंगवा सकते हैं।

डाक विभाग का बैंकों के साथ समझौता
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मानचित्रों को घर-घर पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। पिछले साल जुलाई में ही भू-अभिलेख निदेशक द्वारा बताया गया था कि सरकार नक्शा देने के लिए डोर स्टेप सेवा की ओर बढ़ रही है. इसके लिए डाक विभाग और बैंकों से समझौता हो गया है। सिक्युरिटी ऑडिट भी हो चुका है। पेमेंट गेटवे के जरिए Payment किया जाएगा।
Loan लेना कब सही – कब गलत, इन बातों का रखें ध्यान, सही फैसला करने में होगी आसानी
ऑनलाइन पेमेंट बैंक (Online Payment Banks)
नक्शा (map) देने के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़ गए हैं। बैंक अलग से चार्ज नहीं करेगा. स्पीड पोस्ट के माध्यम से नक्शा दिया जाएगा। डाक विभाग ने पांच लाख Bar code अलॉट किए हैं। मानचित्र भेजने के लिए कंटेनर बनाए गए हैं। इन पर बार कोड दर्ज किया जाएगा। मानचित्र की होम डिलीवरी करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।
Instant Loan… महज 5 मिनट और आपके Account में होंगे 10 लाख, WhatsApp से करें अप्लाई
RBL Personal Loan Apply: 20 लाख़ का RBL Personal Loan, मेडिकल, पढाई, शादी, घूमना अब सब होगा आसान
इतना भुगतान करना होगा
revenue map online मंगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे. विकल्प का चयन करने के बाद आपको निर्देशों का पालन करते हुए अपने गंतव्य के मानचित्र को क्रमित करना होगा। एक शीट के नक्शे के लिए 285 रुपये ऑनलाइन चुकाने होंगे। इस शुल्क में कंटेनर शुल्क और डाक व्यय शामिल हैं। दो शीट (नक्शा) के लिए 435, तीन के लिए 585, चार के लिए 785 और पांच शीट (मानचित्र) के लिए 935 रुपये।
CIBIL Score है खराब तो बिगड़ सकता है हिसाब, Bad Debt के कारण होने वाले नुकसान को रोकने के तरीके
Teachers Retirement Age Hike: शिक्षकों की बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र- 62 से बढ़ाकर 65 साल
नक्शा इस तरह ऑर्डर करें
मैप ऑर्डर (order the map online) करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले भू-अभिलेख एवं माप निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम पर क्लिक करें। जिला, राजस्व थाना और मौजा चुनने का विकल्प होगा। संबंधित चयन के अनुसार उस गांव का नक्शा एक या अधिक शीट में दिखाई देगा। आप एक समय में अधिकतम 5 शीट का चयन कर सकते हैं। शीट, संख्या और वजन के हिसाब से शुल्क निर्धारित होता है। वह साइट पर भी नजर आएगा। payment gateway में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI payment की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
NIT MEGHALAYA | Click Here |