Bank Statement Online | Bank Statement Application | Download bank statement in PDF form | Bank Statement Kaise Nikale | Bank Statement PDF Download | Phone Se Bank Statement
Bank Statement Kaise Nikale : पहले की बात है जब Bank Statement लेने के लिए हमें Bank जाना पड़ता था। इसके बाद एक समय ऐसा आया जब हम साइबर कैफे जाकर Bank Statement ले सकते थे। आज हम घर बैठे ही मोबाइल से Bank Statement प्राप्त कर सकते हैं। आज देश का प्रत्येक बैंक अपने खाताधारकों को मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट (Mobile se Bank Statement)निकालने की सुविधा देता है। बैंक से जुड़े कार्यों को सरल और किफायती बनाने के लिए हर बैंक ने एक App लॉन्च किया है। इन ऐप्स की मदद से खाताधारक मोबाइल फोन से Bank Statement निकाल सकते हैं.
बैंक ने उन खाताधारकों का भी ध्यान रखा है जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) नहीं है. ऐसे लोग साधारण मोबाइल फोन की सहायता से भी बैंक स्टेटमेंट (Phone se bank Statement) प्राप्त कर सकते हैं।
Bank Statement PDF कैसे प्राप्त करें ?
Bank Statement Kaise Nikale: अगर आपका खाता SBI में है तो अपने Download bank statement in PDF form करने के लिए आपको SBI Official Website पर जाना होगा या फिर SBI YONO Mobile App में लॉगइन करना होगा। आप Yono App SBI या Internet Banking के माध्यम से SBI Bank में अपना बैंक विवरण डाउनलोड (Bank Statement Download)कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको SBI Official Site पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करके लॉगइन करना है।
- लॉग इन करने के लिए आपको username और password डालना होगा।
- आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे ओटीपी बॉक्स में भरना है।
- इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Menu पर क्लिक करके My Account में जाना होगा, वहां आपको SBI Bank Account Statement का विकल्प मिलेगा।
- आपको Account Statement SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे कि आपको किस तारीख का स्टेटमेंट चाहिए, वह तारीख वहीं पर भरनी होगी।
- इसके बाद आपको SBI Bank Statement PDF Download करनी है।
इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें (download bank statement by internet banking)
- सबसे पहले आपको अपने State Bank Internet Banking Account में User ID और Password से Log In करना होगा.
- अब आप SBI Internet Banking के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको नेविगेशन बार में Account Statement का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको वे सभी Account दिखाई देंगे, जो आपके अकाउंट से लिंक हैं। इसके साथ-साथ खाते के प्रकार जैसे- savings, current, loan, deposit आदि भी होते हैं।
- अब आपको उस खाते का चयन करना होगा जिसका विवरण आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Account सेलेक्ट करने के बाद आपको Select Options for the Statement Period का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको वह तारीख और समय सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आप Statement Download करना चाहते हैं। - अब आपको Statement को देखने, Print करने या Download करने के लिए Select Appropriate Options का Option मिलेगा। यदि आप स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो View पर क्लिक करें और यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है, यहां आपको GO का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आपका Bank Statement Download होना शुरू हो जाएगा।
6 से 12वीं तक के बच्चों को Scholarship-1200 रूपये प्रति माह
BoB Pre-Approved Personal Loan: 10 लाख तक का लोन लें मिनटों में, होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट
बैंक की वेबसाइट से विवरण कैसे निकालें (Account Statement from Bank Website)
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, यहां आपको Continue to Login पर क्लिक करना है। - इसके बाद आपको अपना Username और password डालने के बाद Captcha को सॉल्व करके लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां बाईं ओर Account Statement के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको By date, By month, Last 6 months में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
- अगर आप Bank Statement PDF Download करना चाहते हैं तो आपको PDF फॉर्मेट में डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद लास्ट में Go बटन पर क्लिक करना होगा।
Business Loan Apply – 10 मिनट में 10 लाख का Loan, ना बैंक जाना होगा – न देने होंगे कागजात
How to Download SBI Statement from SBI Quick App [PDF]
- सबसे पहले आपको अपने Smartphone में SBI Quick App Download करना होगा।
- एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और Registration पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile Number लिखने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- अब SBI SMS App खुलेगा, वहां पहले से एक्टिवेशन की होगी, उसे भेज दें।
- आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें SBI Quick का रजिस्ट्रेशन पूरा होने की जानकारी दी जाएगी। आपको Account Services के विकल्प को चुनना है।
- अब 6-Month Account Statement के बगल में SMS विकल्प चुनें।
- अब अपना Password दर्ज करें और अपना SBI Account Number दर्ज करके विवरण डाउनलोड करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। इसे PDF में सेव करने के लिए Tab Generate PDF पर क्लिक करें।
- अब आपका Statement Request भेज दिया जाएगा, कुछ ही देर में आपको मैसेज मिलेगा कि आपकी मेल पर आपकी Bank Statement through SMS भेज दी गई है। Phone Se Bank Statement इस तरह आप आसानी से निकल सकते हैं।