Bank Loan Alert: आपने लिया है इन 2 बैंकों से लोन, तो हो जाइये सतर्क

Bank Loan Alert: Federal Bank और Punjab and Sind Bank ने MCLR में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बैंक ग्राहकों के लिए Home Loan महंगा हो जाएगा. पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक लगातार lending rate में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

इससे पहले भी कई बैंकों ने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rates) में बढ़ोतरी की है। आज से Federal और Punjab and Sindh Bank की नई दरें (new rates) लागू हो गई हैं।

Bank Loan Alert

कितना बढ़ा फेडरल बैंक (Federal Bank MCLR Hike)

Federal Bank ने आज अपनी lending rates में 0.10% की वृद्धि की है, नई दरें आज से लागू हैं। अब एक साल के लिए lending rates 9.30% होगा। Overnight MCLR 9.05, एक महीने का MCLR 9.10, तीन महीने का MCLR 9.15 और छह महीने का MCLR 9.25% हो गया है।

कितना ब्याज लगेगा home loan पर?

वेतनभोगी लोगों के लिए बैंक की होम लोन की ब्याज दरें (home loan interest rates ) इस प्रकार हैं- 30 लाख के होम लोन पर 10.15%, 30 लाख से 75 लाख के होम लोन पर 10.20% और 75 लाख से ऊपर के होम लोन पर 10.25%। वैसे अगर ब्याज दरों की बात करें तो सबसे महंगा लोन बैंक का कार लोन है, जिस पर आपको 16.30% की दर से ब्याज देना होगा।

7th Pay Commission : सरकार का बड़ा फैसला- 8 क‍िस्‍तों में म‍िलेगा 18 महीने का DA Arrear

Online Loan: घर बैठे मिलेगा 20000 का लोन, तुरंत करें ये काम

Mahila Samman Saving Certificate 2023: कब और कहाँ से बनेगा महिला सम्मान बचत पत्र?

पंजाब एंड सिंध बैंक ने MCLR में 0.10-0.20% की बढ़ोतरी की

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी आज से लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक का एक साल का MCLR (छह महीने से 1 साल तक) 8.60 फीसदी हो गया है। Overnight MCLR 7.70, एक महीने का MCLR 7.80, तीन महीने तक का MCLR 8.30 और छह महीने का MCLR 8.45% है।

बता दें कि MCLR वह न्यूनतम दर है, जिस पर बैंक ग्राहकों को Loan दे सकते हैं. उन्हें इस दर से कम कर्ज देने की इजाजत नहीं है। RBI का MCLR system इस लक्ष्य के साथ काम करता है कि बैंकों के पास अलग-अलग तरह के लोन के लिए fixed base lending rate हो।

NIT MEGHALAYAClick Here

Leave a comment