Atal Pension Scheme: जो मां बाप बूढ़े हो जाते हैं और उनकी कोई आय न होने के कारण उनके बच्चे उन्हें वृद्धा आश्रम छोड़ देते हैं। इन मां बाप को सबके सामने आश्रित होना पड़ता है. इसे देखते हुए सरकार ने Atal Pension Scheme की शुरुआत की है। जो दंपत्ति atal pension yojana benefits का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें 10000 रुपए का लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने घर से बेघर हुए वृद्धजनों के लिए Atal Pension Yojana की शुरुआत की है। पति और पत्नी अलग अलग खाता खोलकर 10000 रुपए तक का पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। Atal Pension Yojana में पिछले कुछ दिनों में कई बदलाव किए गए हैं। जिसका लाभ उम्मीदवारों को दिया गया है। Atal Pension Scheme सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है।
इस योजना (APY) में निवेश करने वाले लाभार्थियों को 1000 से लेकर 5000 रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ आपकी जमा की गई राशि के हिसाब से दिया जाएगा। यह योजना काफी सुरक्षित और लाभदायक है।
Atal Pension Scheme में ये लोग कर सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार द्वारा atal pension yojana registration काफी लाभदायक योजना है। atal pension yojana apply online की शुरुआत 2015 में होगी। उस समय इस योजना की शुरुआत सिर्फ असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए किया गया था। Atal Pension Scheme में 18 साल से लेकर 40 साल तक कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत निवेश करने वाले उम्मीदवारों को 60 की उम्र के बाद इस पेंशन का लाभ दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार टैक्स पेयर है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
HDFC Bank Vacancy 2023: बैंक में भर्ती Apply Online @hdfcbank.gov.in
Low CIBIL Score Loan: सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा लोन, ये है तरीका
APY का उद्देश्य
Atal Pension Scheme का मुख्य उद्देश्य असंगठित लोगों के भविष्य को बेहतर बनाना है। लोगों को इस पेंशन योजना के तहत निवेश करने को कहा जाता है जिसके जरिए ये उम्मीदवार 60 साल के बाद अपने हिसाब से पेंशन का लाभ ले सकते हैं। Atal Pension Yojana का लाभ 18 से 40 साल के लोग उठा सकते हैं। इसके लिए बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना बेहद जरुरी है। इस योजना में जितनी जल्दी आवेदन करे उतना अच्छा होगा और उतना ज्यादा ही पेंशन का लाभ होगा। इसके लिए आपको हर महीने 210 रुपए तक की राशि जमा करनी होगी। इस योजना का लाभ 60 साल के बाद दिया जाएगा।
Atal Pension Yojana में कैसे मिलेगी 10000 की पेंशन
- इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो शादीशुदा होंगे।
- जिनका उम्र 39 साल या उससे कम होना चाहिए।
- जिन पति पत्नी की उम्र 30 से कम है उन्हें हर महीने 577 रुपए जमा करना होगा।
- अगर किसी पति पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपए का लाभ होना चाहिए।
- अगर किसी वजह से पति या पत्नी में से किसी की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के माध्यम से जीवित व्यक्ति को 8.5 लाख रुपए का लाभ मिलेगा।
Har Ghar Bijli: हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MPIGR मध्य प्रदेश Registration, Login: घर बैठे करो अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन [IGRS MP]