LIC की Pradhan Mantri Vaya Vandan Yojana का आखिरी डेट 31 मार्च 2023 है। बता दें कि सरकार की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर के साथ guaranteed pension का लाभ मिलता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में PM Vaya Vandana Yojana(PMVVY) की शुरुआत की गई थी। इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीकृत पेंशन का लाभ मिलता है।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई थी। इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को guaranteed pension का लाभ मिलता है। बता दें कि इस योजना का मकसद रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस के खर्चों को पूरा करने में मदद करना है। इस स्कीम को LIC चला रही है। सीनियर सिटीजन इसमें 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

PMVVY Scheme: गारंटीड पेंशन का बेनिफिट
अगर आप वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की pension scheme प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) की आखिरी तारीख नजदीक है. एलआईसी की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। बता दें कि सरकार की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर के साथ गारंटीड पेंशन का लाभ मिलता है।
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने
नियम और शर्तें क्या हैं
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) में निवेश के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 60 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी की अवधि 10 साल के लिए निर्धारित की गई है। LIC की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही आधार पर 3,000 रुपये, छमाही आधार पर 6,000 रुपये और सालाना 12,000 रुपये की Pension का लाभ दिया जाता है। वहीं, अगर अधिकतम Pension की बात करें तो इसमें हर महीने 9,250 रुपये, तिमाही पर 27,750 रुपये, अर्धवार्षिक और सालाना पेंशन पर 55,500 रुपये का लाभ मिलेगा।
Pension Increment Update: संसद में नया ऐलान! शादीशुदा होने का बड़ा फायदा- मिलेंगे 10 हजार रुपये
Bank Loan Alert: आपने लिया है इन 2 बैंकों से लोन, तो हो जाइये सतर्क
कितना ब्याज मिला है
LIC की PM Vaya Vandana Scheme (PMVVS) में सालाना 7.4 फीसदी ब्याज का लाभ मिलता है. इस योजना में 60 साल से अधिक उम्र के लोग 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। यदि पति-पत्नी दोनों 15-15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो दोनों को 18,300 रुपये पेंशन का लाभ मिलेगा। अगर इसमें 15 लाख रुपये ही निवेश किए जाएं तो 9,250 रुपये मिलेंगे।