Apply For Business loan (PM Mudra Loan): नई दिल्ली वित्त मंत्रालय की तरफ से 2023 में pm mudra loan/ business loan online apply के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। यदि आप भी अपना कोई नया बिज़नेस (want to start new business) शुरू करने की सोच रहे हैं या छोटे से बिज़नेस को बढाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी खुशखबरी नही हो सकती। अब सरकार आपके उद्योग को बढाने के लिए (Loan for New Business) आर्थिक सहायता देगी।
भारत के रोजगार के अवसर बढाने तथा भारत की जनता को स्व रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकार ने कुछ नए कदम उठाए है उन्हीं महत्वपूर्ण कदमो में से एक है PM Mudra Loan जो भी व्यक्ति अपना नया बिज़नेस खोलना चाहता है और आत्मनिर्भर बनना चाहता है उन्हें इस लोन से बहुत सहायता मिलेगी।

PM Mudra Loan/ Want Business Loan at low interest rate
PM Mudra Loan एक Sarkari Yojana है जिसके तहत आवेदन कर्ता को 5 लाख से 10 लाख तक का Loan मिल सकता है, जिससे आवेदन करता स्व रोजगार कर आत्म निर्भर बन सकता है। देश मे स्टार्ट अप और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस योजना को भारी support मिल रहा है।
जरुरी दस्तावेज: Documents Required for Business loan
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है तथा आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। इस लोन को लेने के लिए आवेदन कर्ता का खाता किसी भी नेशनलाइज्ड बैंक में होना आवश्यक है। जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यदि।
PM E Mudra Loan: सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना ब्याज़
IIFL Business Loan: सिर्फ 2 दिन में पाएं 30 लाख तक का बिजनेस लोन
इस लोन को पाने के लिए आपको बैंक को अपने Business का प्रारूप बताना पड़ेगा। आपको जिस भी बिज़नेस या उद्योग की शुरुवात (Type of business) करनी है उसका एक प्रोटोटाइप बना कर आपको बैंक के सामने प्रस्तावित करना होगा। आपके बिज़नेस के प्रारूप और उसके प्रकार को देखकर सरकार उसमे जोखिम और फायदे का हिसाब करेगी और सही लगने पर आपका लोन सेंक्शन (Loan Section Process) हो जाएगा।
Apply Online PM Mudra Business Loan
इसमें सबसे पहले आपका Aadhar Card Check किया जाता है आपके PAN Card Verification होता है। पैन कार्ड से आपका Credit Score भी चेक किया जाता है यदि इससे पहले भी आप कोई लोन ले चुके है और उसे आपने समय पर नही भरा है तो आपका Credit Score Low हो जाता है मगर सब कुछ ठीक रहा और सारा वेरिफिकेशन सही राह और Credit Cibil Score भी अच्छा रहा था तो लगभग 5 लाख तक का लोन आपको मिल सकता है।
How to Improve CIBIL Score? अपना CIBIL Score ठीक करें
Urgent Low Cibil Loan Apply: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर घर बैठे लें Urgent Loan
Paytm Loan Online Apply: बिना किसी डॉक्यूमेंट के लें Paytm से loan- जानें नया विकल्प
SBI E Mudra Loan Yojana: मिलेगा 50000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, ऐसे करें आवेदन
Apply now for pm mudra business loan link
- यह लोन आप Offline Business Loan/ Online Business Loan दोनो माध्यम से ले सकते हैं
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ओफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद apply now for pm mudra business loan link को क्लिक करना होगा।
- नया पेज़ खुलने पर आपको अपनी केटेगरी चुननी पड़ेगी और सारी जानकारी देकर send otp को क्लिक करना होगा
- Otp आपके मोबाइल पर आने के बाद खाली बॉक्स में भरकर आप रेजिस्ट्रेशज की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- इसके बाद आप प्रोसीड के बटन को क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने Business Loan Online Form खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरकर आपको सबमिट करना होगा।
- इसके बाद नया पेज़ खुलेगा
- वहां आप को लोन का चयन करना होगा और Apply Now को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन का Business Loan Application Form आ जाएगा
- आपको सावधानी पूर्वक फॉर्म भरकर सबमिट करना है
- pm mudra loan application form भरने के बाद आप इसे भविष्य में इस्तेमाल के लिये प्रिंट करके भी रख सकते हैं और साथ ही सबमिट कर रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra Loan Yojana: 50000 तक का लोन लें सिर्फ 5 मिनट में, ऐसे करें आवेदन
वित्त मंत्रालय की यह योजना देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान साबित हो सकती है। जरूरत मन्द लोगो को आर्थिक मदद उपलब्ध करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बना कर देश मे रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एक महत्त्वपूर्ण कदम है इससे देश में रोजगार भी बढ़ेगा और उत्पादन की भी वृद्धि होगी।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | Click Here |