AICTE Pragati Scholarship 2023: जैसा कि हम जानते ही हैं की देश के सभी छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए और छात्रों को अच्छी शैक्षिक सुविधाएं देने के लिए, संबंधित अधिकारियों द्वारा government scholarship scheme Pragati Scholarship शुरू की गयी है।
Pragati Scholarship scheme के माध्यम से, उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो अपनी पढाई के लिए फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। इस स्कॉलरशिप (Scholarship for Pragati & Saksham Scheme) से मिलने वाली आर्थिक सहायता से छात्र आसानी से बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकते हैं। Scholarship Pragati Scholarship के माध्यम से देश के सभी पात्र छात्रों को आर्थिक मदद प्राप्त होगी और वे आसानी से अध्ययन कर पाएंगे।
AICTE Pragati Scholarship Scholarship Amount
pragati scholarship scheme for girl students के माध्यम से चयनित छात्रों को कई तरह से प्रोत्साहन दिए जाते हैं। यहाँ हम छात्रों को मिलने वाले प्रोत्साहनों की सूची दे रहे हैं जो इस प्रकार से हैं –
- चयनित छात्रों को 30,000/- तक की ट्यूशन फीस दी जाएगी।
- इसके साथ ही चुने छात्रों को प्रत्येक वर्ष, 10 महीने के लिए 2000/- रुपये प्रति माह आकस्मिक शुल्क के तौर पर दिए जायेंगे।
- अगर छात्र की ट्यूशन फीस माफ होती है, उस स्थिति में भी छात्र को शिक्षा सम्बन्धी वस्तुएं जैसे कि पुस्तकें, उपकरण, सॉफ्टवेयर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, वाहन और प्रतियोगी परीक्षा आवेदन पत्र / परीक्षा के लिए भुगतान किया गया शुल्क आदि के लिए 30,000/– की राशि दी जाएगी।
- इसके अलावा पिछड़ी जाति और वर्ग के छात्रों के लिए प्रगति छात्रवृत्ति आरक्षित है-
- एससी छात्रों के लिए 15% सीट, एसटी छात्रों के लिए 7.5% सीट और ओबीसी छात्रों के लिए 27% सीट आरक्षित है.
पात्रता मानदंड: pragati scholarship eligibility criteria
pragati scholarship 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है, जो इस प्रकार है –
- सभी आवेदक ध्यान दें कि यह योजना केवल बालिकाओं के लिए लागू (AICTE Scholarship Scheme for Girl Child) की गयी है।
- आवेदिका राज्य या केंद्र सरकार की केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से संबंधित वर्ष के किसी भी AICTE अनुमोदित संस्थान में डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की छात्रा होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत एक परिवार से केवल दो बालिकाएँ आवेदन (parent declaration form for pragati scholarship 2023) कर सकती हैं।
- आवेदिका के परिवार की सालाना आमदनी अधिकतम 8 लाख होनी चाहिए।
- योजना के तहत पात्र छात्रा का चयन (pragati scholarship 2023 merit list) योग्यता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया: pragati scholarship apply online
प्रगति छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- सबसे पहले आवेदिका को pragati scholarship official website जो इस प्रकार है https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद होमपेज पर, Register link के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद Register पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन लिंक भेजा जाएगा और आपको nsp pragati scholarship 2023 registration की पुष्टि करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Login करना होगा।
- अब आपको “Personal details” टैब पर क्लिक करके अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको “Family & Income Details” टैब के तहत अपने परिवार और परिवार की आय डिटेल्स भरनी होगी।
- उसके बाद आपको अपने इंस्टिट्यूट की डिटेल्स भरनी होगी और फिर इंस्टिट्यूट डिटेल्स टैब के तहत शुल्क भुगतान डिटेल्स भी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना शैक्षिक विवरण और बैंक विवरण दर्ज करना होगा।
- अंत में आपको मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
All India Scholarship : सभी छात्रो को मिलेगी 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन
TATA Scholarship 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
मेरिट सूची की जाँच: Pragati Scholarship Scheme Merit List
Pragati Scholarship Selection List चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- pragati scholarship Merit list में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आवेदिका को National Scholarship Portal AICTE Web Portal जो इस प्रकार है https://www.aicte-pragati-saksham-gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर आपको Scholarship Merit List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Pragati Chatravriti Merit List के तहत, आपको नीचे दी गयी डिटेल्स प्राप्त होगी-
- जाति श्रेणी
- छात्र यूनिक आईडी
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- कोर्स का नाम
- AICTE संस्थान आईडी
- संस्थान का नाम
- जिला का नाम (जहाँ संस्थान स्थित है)
- राज्य का नाम (जहाँ संस्थान स्थित है)
- इसके बाद स्कॉलरशिप Merit list स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- इसके बाद आप लिस्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया: Pragati Scholarship Selection Criteria
जानकारी के अनुसार, प्रगति छात्रवृत्ति (Pragati Scholarship) के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल योग्यता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर पाएंगे वही AICTE Pragati Scholarship के लिए चयनित किये जायेंगे। इसके साथ ही योग्यता परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा हासिल किये गए अंकों के आधार पर Merit list भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा आरक्षण कोटा भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार होगा। इसके साथ ही अगर आरक्षित वर्ग में कोई सीट खाली रह जाती है तो उसे सामान्य वर्ग में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा और वह सीट सामान्य वर्ग वाले पात्र उम्मीदवार को दे दी जाएगी।
National Scholarship : जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
CBSE Single Girl Child Scholarship: 6000 की स्कॉलरशिप, Online Apply?
Pragati Scholarship for Girls का मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को जो शैक्षिक शुल्क देने में असमर्थ हैं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा प्रगति छात्रवृत्ति (aictepragatisaksham) शुरू की गयी है। Pragati & Saksham scholarship scheme के तहत पात्र छात्रों को वित्तीय मदद दी जाएगी ताकि वे बिना आर्थिक परेशानी के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। इस योजना के माध्यम से सभी छात्रों को शिक्षा का मूल अधिकार प्राप्त होगा।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |