Aadhaar Card में गलत हो गई जन्मतिथि (DOB), घर बैठे आसानी से कर सकते हैं बदलाव

aadhaar card date of birth change process: मौजूदा समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाता खुलवाने से लेकर बच्चे के स्कूल में दाखिले तक हो रहा है. लेकिन अगर आधार कार्ड में कोई डिटेल गलत है तो उसे बदलवाना जरूरी है, नहीं तो सरकारी काम में काफी दिक्कत हो सकती है.

कई बार लोग अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत लिखवा लेते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सही करवाना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए किसी की इजाजत नहीं लेनी होगी। ये काम घर बैठे भी किया जा सकता है.

aadhaar card date of birth change process

जन्म तिथि को घर बैठे बदला जा सकता है


अगर किसी कारणवश आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है तो इसे आसानी से बदला जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और जन्मतिथि बदलने की प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस काम को घर बैठे भी आसानी से किया जा सकता है। हालांकि आप कॉमन सर्विस सेंर पर जाकर भी यह काम कर सकते हैं।

EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!

PM Kisan Yojana 13th Kist Realise Today : अचानक हुआ जारी पैसा (2000) ऐसे चेक करे

घर बैठे ऐसे बदल सकते हैं जन्म तिथि

  • Https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • लॉग इन करने से पहले आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
  • OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे एंटर करें
  • यह ओटीपी 10 मिनट के लिए वैलिड होगा, ओटीपी डालने के बाद लॉगइन पर क्लिक करें
  • अपडेट आधार ऑनलाइन और चेंज डीओबी को सेलेक्ट करें
  • जन्म तिथि, लिंग, भाषा और पता में सुधार ऑनलाइन किया जा सकता है
  • फिर प्रोसीड टू अपडेट पर क्लिक करें
  • दिखाए गए ऑप्शन में डेट ऑफ बर्थ पर क्लिक करें
  • इसके लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी होनी चाहिए
  • प्रतिलिपि अपलोड करें और भुगतान करें
  • ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे

Aadhaar Security Tips: आधार खो जाने पर ऐसे भेजें SMS

कई बार ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है और उसके गलत इस्तेमाल की टेंशन होने लगती है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे एसएमएस के जरिए अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा सकता है. इससे अब कोई भी आपके साथ आधार के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड नहीं कर पाएगा। इससे आपका आधार संबंधी सभी डेटा सुरक्षित रहेगा। कोई आपका डाटा चोरी नहीं कर सकता है।

School College Bank Holiday in March: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज बैंक

PNB खाताधारकों की जागी किस्मत, PNB से जुड़कर 10 लाख रुपये का फायदा

सरकार दे रही बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग, नौकरी, ₹8000 महीने, सर्टिफिकेट तुरंत करें आवेदन

SMS के जरिए ऐसे करें आधार कार्ड लॉक

सबसे पहले GETOPTआधार संख्या के 4 या 8 अंक लिखें और इसे 1947 पर भेज दें।
इसके बाद आपको 6 डिजिट का ओटीपी मिलेगा.
इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए LOCK UID<स्पेस>4 या आधार नंबर के 8 नंबर<स्पेस>OTP लिखकर 1947 पर भेज दें।
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।

एसएमएस से आधार कार्ड कैसे अनलॉक करें

आधार अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCK UIDVID 6 या 8 अंक OTP भेजनी होगी। आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

Ladli Behna Yojana: सिर्फ इन्ही खातों में आएंगे हजार रुपये, जानें शर्त

9.50% FD पर मिल रहा ब्याज, बैंक करा रहा कमाई

वेबसाइट के जरिए ऐसे आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- www.uidai.gov.in
  • My Aadhar सेलेक्ट करें और आधार सर्विसेज पर क्लिक करें। अब लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड दें। अब सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. दर्ज करें।
  • अब आपको बायोमीट्रिक डाटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप चुन सकते हैं।
  • लॉक बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा और जैसे ही आप अनलॉक बटन पर क्लिक करेंगे, वह अनलॉक हो जाएगा।
NIT Meghalaya

Leave a comment