आने वाले दिन या यूं कहें कि आने वाला साल (New Year) केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। कई तोहफे उनका इंतजार कर रहे हैं। साल 2023 से ही उनकी Salary में बढ़ोतरी को लेकर तैयारी शुरू हो जाएगीयह हर साल उपलब्ध है और भविष्य में भी उपलब्ध रहेगा। साल 2024 में कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। इसके पीछे एक वजह है, सरकार ने साल 2016 में नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी से ज्यादा होने पर कर्मचारियों के लिए इसे 0 कर दिया जाएगा और DA का 50 फीसदी मूल वेतन में जोड़ा जाएगा। आइए समझते हैं कि 7th Pay Commission Rule से कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी और कैसे होगी Salary Calculation:
जनवरी में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2022 से 38 percent dearness allowance मिल रहा है। अब 7th pay commission next revision जनवरी 2023 में होना है। इसके आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। जुलाई से सितंबर तक के महंगाई भत्ते के आंकड़े आ चुके हैं। नवंबर के अंत में अक्टूबर का भी नंबर आएगा। इससे साफ है कि अगली बार भी dearness allowance में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारों की मानें तो पूरी दुनिया में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि भारत में इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले महीने खुदरा और थोक महंगाई दर में कमी दर्ज की गई थी. लेकिन, वैश्विक महंगाई अब भी बहुत ऊंची बनी हुई है। इसका असर अब भी रह सकता है। ऐसे में महंगाई भत्ते में इजाफा होने की ही उम्मीद है। अभी तक जो आंकड़े नजर आ रहे हैं वो 4 percent की बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहे हैं. जनवरी में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो महंगाई भत्ता 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

50 फीसदी DA के बाद मर्जर होगा
कर्मचारियों के लिए हर छह महीने में महंगाई भत्ता (Dearness allowance Revised) संशोधित होता है। लेकिन, 7th Pay Commission के तहत इसमें एक शर्त जोड़ी गई है। शर्त यह है कि जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा तो इसे मूल वेतन में मिला दिया जाएगा। साथ ही dearness allowance यानी DA जीरो कर दिया जाएगा। यह 50 प्रतिशत होने पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में मिलने वाला पैसा मूल वेतन में और संशोधित वेतन भत्ते के पैसे में जोड़ा जायेगा। लेवल-3 के कर्मचारी का न्यूनतम मूल वेतन 18000 रुपये है। मान लीजिए कि DA बढ़कर 50% हो जाता है, तो कर्मचारी को 9000 रुपये भत्ते के रूप में मिलेंगे। इस 9000 रुपये की राशि को मूल वेतन में जोड़ दें तो कर्मचारी का मूल वेतन 27000 रुपये हो जाएगा. और यहां से dearness allowance, zero हो जाएगा।
बड़ी ख़ुशख़बरी: KVP(Kisan Vikas Patra) की ब्याज़ दर बढ़ी, अब कम समय में मिलेगा ज़्यादा पैसा
8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों का होगा दुगुना फायदा, जानें कब जारी होगा 8 वां वेतन आयोग
Bhavishya Portal 9.0 : पेंशन से संबंधित सभी जानकारी और सेवाएं एक ही स्थान पर पाएं
ksp.karnataka.gov.in KSRP Recruitment 2022 ಕರ್ನಾಟಕ ರಾಜ್ಯ ಪೊಲೀಸ್
महंगाई भत्ता कब शून्य होता है?
New Pay Commission लागू होने पर कर्मचारियों को मिलने वाला DA, Basic Salary में जुड़ जाता है। जानकारों के मुताबिक नियमानुसार कर्मचारियों को मिलने वाला DA, 100% basic salaryमें जोड़ा जाता था। साल 2016 में सरकार ने नियम बदले। वर्ष 2006 में जब sixth pay scale आया तो उस समय fifth pay scale में दिसंबर तक 187 फीसदी DA मिल रहा था। पूरे DA को basic pay में मर्ज कर दिया गया है। इसलिए 6वें वेतनमान का गुणांक 1.87 था। इसके बाद new pay band और new grade pay भी बनाया गया। लेकिन, इसकी डिलीवरी में तीन साल लग गए। 7th Pay Commission में भी ऐसा किया गया था। अब 2024 में 8th Pay Commission की सिफारिशें आनी हैं तो एक बार फिर ऐसा होने की उम्मीद है।