Employees Salary and Pension Hike: सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी आई है. दरअसल, सरकार के एक नए फैसले से कर्मचारियों की Salary और Pension दोनों में बढ़ोतरी होगी. आइए विस्तार से जानते हैं सरकार के इस नए अपडेट को नीचे खबर में।
केंद्र सरकार कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। अगर यह फैसला हो जाता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और निजी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी (Salary and Pension Hike) हो जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में भी इजाफा होगा.
Basic Salary बढ़ाकर 21,000 रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार EPFO सदस्यों की Basic Salary बढ़ाकर 21,000 रुपए (Basic Salary Hike) करने जा रही है। मौजूदा समय में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है. अगर बेसिक सैलरी 21 हजार रुपए हो जाती है तो कर्मचारियों का pf contribution भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों की पेंशन राशि भी बढ़ेगी।
EPFO के तहत बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की वजह से DA और दूसरे भत्ते (DA Hike after Salary Hike) भी ज्यादा मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि कर्मचारियों के लिए PF के लिए जितना योगदान दिया जाएगा, उतनी ही राशि कंपनी की तरफ से भी दी जाएगी
खुशी से झूमेंगे केंद्रीय कर्मचारी ! 8th Pay Commission में सैलरी हाइक [44%]
National Scholarship 2023: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 50000 की स्कॉलरशिप
2014 में सरकार ने बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की
केंद्र सरकार द्वारा 2014 में मूल वेतन में वृद्धि की गई थी। तब कर्मचारियों का मूल वेतन 10 हजार रुपये से कम था जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सरकार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर 21,000 रुपये करने पर विचार कर रही है। इस पर जल्द ही सरकार की तरफ से जवाब आ सकता है.
कर्मचारियों का मूल वेतन बढ़ेगा तो कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में भी इजाफा होगा। क्योंकि कर्मचारियों का भत्ता बेसिक सैलरी पर ही बढ़ता और घटता है. इसका मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में अभी और बढ़ोतरी होगी।
EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
कितना होगा PF का Calculation
मौजूदा समय में कर्मचारियों के मूल वेतन की गणना 15,000 रुपये की जाती है। कर्मचारियों के वेतन से ईपीएस में हर महीने 1250 रुपये का योगदान किया जाता है। हालांकि, अगर मूल वेतन 21,000 रुपये है, तो योगदान 1,749 रुपये प्रति माह होगा, जो 21,000 रुपये का 8.33% है। पेंशन की राशि में हर माह अंशदान बढ़ने से कर्मचारियों को 60 साल के बाद अधिक पेंशन मिलेगी