7th Pay Commission latest news today: होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार ने विशेष त्योहार अग्रिम योजना देने की घोषणा की है। इस festival advance scheme के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार रुपये मिलेंगे.
यानी कर्मचारी होली पर 10 हजार रुपए एडवांस ले सकते हैं और इस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसे 31 मार्च तक कभी भी खर्च किया जा सकता है। पिछले साल भी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह ऐलान किया था।

खाते में पैसे पहले ही आ जाएंगे
कर्मचारियों को यह तोहफा हर साल वित्त मंत्रालय की ओर से मिलता है। दिया जा रहा advance pre loaded है। यह पैसा पहले से ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खाते में दर्ज होगा, उन्हें केवल खर्च करना होगा. अच्छी बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों को इस एडवांस के लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा. साथ ही इसे चुकाने की शर्तें भी काफी आसान हैं। 1000 रुपये की एक किस्त के साथ 10 किस्तों में पैसा लौटाने की छूट है।
Apply For Business loan: 5 लाख तक का बिना ब्याज का लोन, ऐसे भरें फॉर्म
डिजिटल तरीके से पैसा खर्च करना होगा
Festival Advance Scheme के तहत लगभग 4000-5000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाता है। सूत्रों की माने तो advance scheme का बैंक चार्ज भी सरकार वहन करती है। इस एडवांस को कर्मचारी डिजिटली ही खर्च कर सकते हैं। इससे पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को LTC Cash Voucher Scheme जैसी सुविधाएं भी मुहैया करा चुकी है.
Mahila Samman Saving Certificate 2023: कब और कहाँ से बनेगा महिला सम्मान बचत पत्र?
LTC में क्या है फायदा?
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रैवल अलाउंस लीव स्कीम में कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash Voucher Scheme) की घोषणा की थी. इस योजना के तहत कर्मचारियों को यात्रा भत्ता के एवज में मिलने वाली नकद राशि को बाजार में परिचालित किया जायेगा .
Retirement Age Hike News 2023: खुशखबरी! रिटायरमेंट में 2 वर्ष की वृद्धि
मार्च में बढ़े हुए DA का लाभ मिलेगा
केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. उनके DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये प्रति माह कुल 720 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं, 250000 रुपये की अधिकतम सैलरी रेंज में 12000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.