केंद्रीय कर्मचारियों को मिली है होली की सौगात। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने DA Hike में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बुधवार को हुई बैठक की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. ना ही कोई प्रेस रिलीज जारी की जाएगी।
मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है. महंगाई भत्ता अब बढ़कर कुल का 42 फीसदी हो गया है। AICPI-IW figures के आधार पर कर्मचारियों को महंगाई की गणना कर भत्ता दिया जाता है। हर 6 महीने में इसे रिवाइज किया जाता है। आपको बता दें, नया महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू होगा। जनवरी से पहले 38% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी
मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते ( dearness allowance ) के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन औपचारिक मंजूरी का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है. इसे बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनानी है। सूत्रों के मुताबिक होली से पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका ऐलान कर सकते हैं. उसके बाद कैबिनेट स्वीकृति देगी।
TATA Scholarship 2023-24: 6वीं से Graduation के छात्र करें आवेदन – मिलेगी 50,000 की छात्रवृति
BOB Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
होली के बाद वित्त मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी करेगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मार्च महीने के वेतन के साथ ही नए महंगाई भत्ते का भुगतान होना तय है. हालांकि कुछ कर्मचारियों के वेतन में हुई वृद्धि का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.
2 माह का DA Arrear भी मिलेगा
जब वित्त मंत्रालय महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी करता है, तभी भुगतान शुरू होता है। माना जा रहा है कि मार्च के वेतन में इसका भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन, 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता (DA Increment) लागू माना जाएगा।
Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े
शिक्षकों के लिए अच्छी खबर – 62 से 65 वर्ष हो सकती है Retirement की उम्र!
ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर (DA Arrear of 2 months) मिलेगा। Pay Band 3 में कुल बढ़ोतरी 720 रुपये प्रति माह की जानी है। यानी उन्हें जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपये DA Arrear भी मिलेगा. यह वृद्धि मूल वेतन पर होगी।
महंगाई भत्ते की गणना किस प्रकार की जाती है?
dearness allowance calculated: लेबर ब्यूरो कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए हर महीने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना करता है। इसके लिए Consumer Price Index (CPI–IW) के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है।
पिछले साल जुलाई 2022 में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। अब एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़ों से यह तय हुआ कि महंगाई भत्ते में 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन, यह राउंड फिगर में किया जाता है तो यह 4% होता है।
NIT MEGHALAYA HOMEPAGE | CLICK HERE |