सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार आम बजट में उनकी मांगों को शामिल करेगी। वे लंबे समय से 18 माह के डीए बकाए के भुगतान (DA dues of 18 months) का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई मांगें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश करेंगी। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं।
अगर सरकार बजट में कर्मचारियों की 3 मांगें मान लेती है तो उनके वेतन में भारी इजाफा होगा। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान (payment of outstanding DA) और फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) में बढ़ोतरी शामिल है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार आने वाले बजट (Budget 2023) में इन तीन चीजों को शामिल करेगी।

18 माह के DA Arrear का भुगतान
Payment of arrears of DA for 18 months: सरकार बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को कुछ राहत दे सकती है. कर्मचारियों की पहली मांग 18 माह के डीए के एरियर का भुगतान (payment of DA arrears for 18 months) करने की है। कर्मचारी काफी समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 18 महीने के लिए होल्ड पर रखा था. कर्मचारी लगातार डीए की बकाया राशि का भुगतान (payment of outstanding DA amount) करने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का DA pending है.
Fitment Factor Hike Update
केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से fitment factor बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ा देती है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में इजाफा होगा। उनका वेतन 18,000 रुपए से बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएगा। यानी न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की सीधी बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारी सरकार से Fitment Factor को 2.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं.
DA बढ़ने की उम्मीद
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार बढ़ाती है। जनवरी और जुलाई में सरकार डीए बढ़ाती है। केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि 1 फरवरी या उसके बाद पेश होने वाले बजट के साथ साल के DA में पहली बढ़ोतरी की जाए. ताकि होली से पहले उनकी तनख्वाह में इजाफा हो सके।
EPF Pension Hike: खुशखबरी ! पेंशन में होगी 8,500 की बढ़ोतरी
सभी CSC संचालक ऐसे करे Elabharthi KYC Online 2023 जाने स्टेप्स
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 पैसा मिलना शुरू ऐसे चेक करे
Union Budget 2023: नए बजट में सीनियर सिटीजंस के लिए राहत
SBI Marriage Loan 2023: बेटी की शादी के लिए ऐसे लें 20 लाख रूपये का लोन
DA, Salary Structure का हिस्सा है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार सरकारी कर्मचारियों का DA 3 से 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है. वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से DA मिल रहा है। महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की वेतन संरचना का एक हिस्सा है। सरकार हर छह महीने में DA में बदलाव करती है। सरकार ने सितंबर महीने में कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे DA 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया.