500 rs Solar Panel : सिर्फ 500 का सोलर, फ्री बिजली साथ में कमाई

500 rs Solar Panel: रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे आम लोगों का बचना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आप चाहें तो दूसरा तरीका अपनाकर बचत कर सकते हैं, दरअसल आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बचा सकते हैं। 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए आपको 36,100 रुपये खर्च करने होंगे। यदि इससे उत्पन्न होने वाली बिजली आपकी खपत से अधिक है, तो इसे वितरण कंपनियों द्वारा खरीदा जाएगा। इसलिए आप इससे कमाई भी कर सकते हैं.

इस Solar Rooftop Program के तहत अब सिर्फ 500 रूपए के भुगतान से आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत कर सकते हैं साथ ही इसमें आपकी कमाई भी होगी। आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे आप घर में सिर्फ 500 रूपए में सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

500 rs Solar Panel

Solar Rooftop Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

Solar Rooftop Yojana के लिए दक्षिण बिहार के उपभोक्ताओं को http://sbpdcl.co.in पर तथा उत्तर बिहार के उपभोक्ताओं को http://nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि अब तक 7000 लोगों ने आवेदन किया है, और इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

बिजली उपभोक्ताओं का अनुमोदन मिलते ही एजेंसी के अधिकारी solar installation, सनलाइट आदि के स्थान की जांच कर वितरण कंपनियों को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद वितरण कंपनियां तकनीकी जांच करेगी। और फिर चुने हुए यूजर्स को पैसे जमा करने होंगे, फिर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

Solar Rooftop Yojana के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी

बता दें कि 5 साल तक फ्री मेंटेनेंस Solar Rooftop Yojana वाली एजेंसी ही करेगी। इसके बाद उपभोक्ता को मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान करना होगा। बिजली कंपनी की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, तथा फोटो, पहचान पत्र एवं बिजली बिल अपलोड करने एवं 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने पर उनके आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी।

इसके बाद उन्हें बिजली कंपनी में लिस्टेड वेंडर्स में से किसी एक का चयन करना होगा। फिर एजेंसी साइट का निरीक्षण कर Solar Plant लगाने की अनुमति देगी। आप अपने निजी परिसर में 1-10Kw का solar power plant लगा सकेंगे, जबकि हाउसिंग सोसायटियों में 500Kw तक की क्षमता।

SBI Asha Scholarship 2023: बैंक से लें 15000 रूपए की छात्रवृति, आज ही करें आवेदन

Best Solar for Home : घर के लिए सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम

TS Rythu Bandhu Payment Status 2023: Beneficiary List, Check online payment Status

सोलर रूफटॉप योजना में मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी

अगर आप 3Kw तक का सोलर पावर प्लांट लगाते हैं तो 65% और इससे ज्यादा कैपेसिटी पर सोलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार 45% सब्सिडी देगी। और चयनित वेंडर इसे 5 साल तक मेंटेन करेगा। वैसे तो सोलर पैनल आमतौर पर 25 साल तक काम करते हैं।

वहीं चयनित उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि दो किश्तों में सीधे विक्रेता के खाते में जमा करानी होगी। प्रथम किश्त का 80% अग्रिम रूप से हस्ताक्षर सहित दिया जायेगा। जबकि दूसरी किस्त की 20 प्रतिशत राशि आवश्यक सामग्री के वितरण के बाद देनी होगी। हालांकि इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

सोलर रूफटॉप योजना निजी परिसर हेतु अनुदान

  • एक किलोवाट में 65% 46923 रुपये
  • 1 से 2 किलोवाट 65% 43140 रुपये में
  • 2 से 3 किलोवाट 65% 42020 रुपये में
  • 3 से 10 किलोवाट 45 % 40991 रुपये में

Instant Personal Loan Apply Online : ₹8 लाख का लोन! मोबाइल नंबर से लोन लें

PM Free Solar Panel: देर न करो! फ्री सोलर पैनल, तुरंत भरो ये फॉर्म

हाउसिंग सोसाइटी को सोलर रूफटॉप योजना के लिए सब्सिडी

  • एक किलोवाट में 45% 46923 रुपये
  • 1 से 2 किलोवाट 45% 43140 रुपये
  • 2 से 3 किलोवॉट 45% 42020 रुपये
  • 3 से 10 किलोवाट 45% 40991 रुपये
  • 10 से 100 किलोवाट 45% 38236 रुपये में
  • 100 से 500 किलोवाट 45% 35886 रुपये में
NIT MEGHALAYA HOMEPAGECLICK HERE

Leave a comment